CISF Bharti 2023: 12वीं पास के लिए CISF में निकली सरकारी नौकरी, 80 हजार हैं सैलरी
CISF Bharti 2023, CISF, CISF Bharti 2023, sarkari job, sarkari naukri, Central Govt Jobs, CISF, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
CISF Bharti 2023: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हेड कांस्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की हैं। जो उम्मीदवार 12वीं पास करके सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो चूकी है। जो कैंडिडेट्स इन पद के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर, 2023 तक रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता (CISF Bharti 2023)
उम्मीदवारों को खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने के साथ किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
ये है लास्ट डेट (CISF Bharti 2023)
रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है। इस तारीख के पहले ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें। इस वेबसाइट से आप डिटेल्ड नोटिस भी चेक कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 215 पद पर भर्ती होगी।
आवेदन के लिए पात्रता (CISF Bharti 2023)
सीआईएसएफ पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है। इसकी पूरी जानकारी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबासइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (CISF Bharti 2023)
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये भुगतान करना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
क्या होगी सैलरी? (CISF Bharti 2023)
इन पदों के लिए चयन किए गए उम्मीदवारों को 25 से 81 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए सीआईएसएफ द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना को पढ़ें।
- Also Read: Intresting Gk Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा नीचे की ओर आती है कभी ऊपर नहीं जाती?
कैसे होगा सेलेक्शन (CISF Bharti 2023)
भर्ती प्रक्रिया में ट्रायल टेस्ट, एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होगी। भर्ती के सभी चरणों के लिए कॉल-अप लेटर / एडमिट कार्ड केवल CISF भर्ती वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट sisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा, आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
- एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य में आवश्यकता के लिए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
- भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां cisfrectt.cisf.gov.in क्लिक करें।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇