CG LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितनी बढ़ी कीमत

CG LPG Cylinder Price, LPG Cylinder Price in MP, LPG Price, LPG Gas Rates, LPG Gas Rates in MP, LPG gas Cylinder Price, LPG Gas Cylinder Price Hike, LPG Gas Cylinder Price Hike 2023, LPG Price Cut, MP LPG Cylinder Price, LPG gas price today, LPG gas price today 2023, LPG Price Today, LPG Price

CG LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितनी बढ़ी कीमत
CG LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें कितनी बढ़ी कीमत

CG LPG Cylinder Price: नवंबर की शुरूआत होते ही महीने के पहले ही दिन सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 103 रुपए महंगा हो गया है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। राहत की बात यह है कि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि दिवाली से पहले आम जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है।

गैस सिलेंडर की कीमत (CG LPG Cylinder Price)

आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी।

19 किलो के सिलेंडर का यह हुआ दाम (CG LPG Cylinder Price)

क्र.शहर 1 नवंबर ( कीमत) 1 अक्टूबर ( कीमत) दाम में अंतर
1.दिल्ली 18331731.5 101.5
2.कोलकाता 1943 1839.5 103.5
3.मुंबई 1785.51684 101.5
4.चेन्नई 1999.5 1898 101.5

महंगा हुआ सिलेंडर (CG LPG Cylinder Price)

अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपयेतक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपयेका झटका लगा है। पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया। (CG LPG Cylinder Price)

मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा था और आज 101.50 रुपये और लगा है। एक महीने में यहां भी सिलेंडर 303.50 रुपये महंगा हो गया। आज चेन्नई में 101.50 रुपये दाम बढ़े हैं और पिछले महीने भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई। यानी एक महीने में यहां भी 304.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं (CG LPG Cylinder Price)

राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 903 रुपए पर हैं। वहीं, कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 929 रुपए है। मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 902.50 रुपए हो गए हैं। वहीं, चेन्नई में यह गैस सिलेंडर 918.50 रुपए में मिल रहा है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Back to top button