Bull Fight Viral Video: कहते हैं जानवरों की लड़ाई में कभी भी बीच में नहीं पड़ना चाहिए, इसका अंजाम क्या हो सकता है, ये आप हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें गुस्से से तिलमिलाते दो बैलों को बीच बाजार आपस में भिड़ते देखा जा सकता है।
इस दौरान एक ऑटो चालक बैलों के बीच की लड़ाई को खत्म करने के लिए उनके बीच पहुंच जाता है। इसमें ‘आ बैल मुझे मार’ कहावत सच होती दिख रही है, वीडियो में आगे जो होता है, उसे देखकर यकीनन आपकी भी रूह कांप उठेगी।
- यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे… तीनों दोस्त ने रचा इतिहास, 2 बने IAS और 1 हैं IPS अधिकारी
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आता है कि किसी मार्केट में दो बैल एक दूसरे से लड़ रहे हैं। वहां खड़े कुछ लोग उन्हें लड़ते हुए देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें भगाने में लगे हुए हैं। इतने में ही नजर आता है कि एक शख्स बैलों की लड़ाई रोकने के लिए अपनी ऑटो लेकर आता है।
पहली बार तो वह कामयाब हो जाता है और दोनों बैल अलग हो जाते हैं। मगर थोड़ी ही देर में वो फिर से लड़ने लगते हैं। इस बार जब वह उन्हें हटाने जाता है तो एक बैल उसके ऑटो को ही पलट देता है।
- यह भी पढ़ें: Onion Prices: प्याज की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट! फेस्टिव सीजन में नहीं उछलेगा रेट, लगाम लगाने के लिए कर रही इंतजाम
देखें वीडियो…
इसी लड़ाई को देखकर बड़े बुजुर्गों ने कहावत बनाई थी की आ बैल मुझे मारा 🐂🛺 pic.twitter.com/2PgRWP7zuO
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 23, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर लोगों के तरह-तरह के काफी कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘यह लड़के हैं कुछ भी करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘दो लोगों के झमेले मे नहीं पड़ना था अब लो आ गए न लपेटे में।’ एक और यूजर ने कहा है ‘दूसरो के मामले में टांग अड़ाना।’
- यह भी पढ़ें: English Teacher Video : अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया इस शख्स ने, खतरनाक अंग्रेजी सुनकर दंग रह जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇