Brain Teaser : ​दिमाग का दही कर देंगा मैथ्‍स का ये सवाल, जीनियस है तो बताएं शेर, चूहे और बकरी का वजन​

Brain Teaser, Maths Puzzle, Brain Teaser Maths Puzzle, Brain Teaser, Brain Teaser Puzzle, maths puzzles for adults, tricky maths puzzles with answers pdf, maths puzzles with answers for adults, math puzzles brain teasers

Maths Puzzle:
Brain Teaser : ​दिमाग का दही कर देंगा मैथ्‍स का ये सवाल, जीनियस है तो बताएं शेर, चूहे और बकरी का वजन​

Brain Teaser : गणित एक कठिन सब्‍जेक्‍ट होने के साथ-साथ इंट्रेस्टिंग सब्‍जेक्‍ट भी है, लेकिन जो बच्‍चे इस विषय से डरते हैं तो उन्‍हें यह बोरिंग लगने लगता है। Mathematics की सामान्य क्रियाओं जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग करना आदि को जब घिसे-पिटे तरीके से सिखाने की कोशिश की जाती है तो बच्चों को यह विषय बोझ लगने लगता है। ऐसे में वह गणित से दूर भागने लगता है। इसके विपरीत जिन बच्‍चों को इसे समझना आसान हो जाता है, उनके लिए ये गणित विषय इंटरेस्टिंग हो जाता है।

पहेलियां, बच्चों के बीच गणित (Maths Puzzle) को इंटरेस्टिंग बनाने का एक बेहतरीन तरीका होती हैं। पहेलियों और पजल्स के जरिए बच्चों को गणित रोचक तरीके से समझाया जा सकता है। पहेलियाँ दिमागी कसरत का खेल होती हैं, इनसे बच्चों की मानसिक और तार्किक क्षमता का भी पता चलता है। (Maths Puzzle)

दिमाग है तो 10 सेकंड में पता कीजिए (Brain Teaser)

यह एक तरह का ब्रेन गेम है, जिसे दिमाग वाले मात्र आधे मिनट में भी सॉंल्‍व कर सकते हें, इसके लिए महज छोटी से कैलकुलेशन की जरूरत है।

(Maths Tricky Question) आज का सवाल है…

शेर व चूहा का वजन 10 किग्रा

तस्‍वीर में सबसे पहले शेर व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।

बकरी व चूहा का वजन 20 किग्रा

दूसरे तस्‍वीर में बकरी व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।

शेर व बकरी का वजन 24 किग्रा

तीसरे तस्‍वीर में शेर व बकरी है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो बनाया गया है।

चौथे तस्‍वीर में तीनों जानवर है, चूंकि आपको कुछ के पता है, इसी आधार पर तीनों का वजन निकालना है।

ऐसे करें सॉल्‍व

  • पहले तस्‍वीर में मान लीजिए शेर का वजन 7 किलो है तो चूहा 3 किलो का है, यानी दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है। अब दूसरे तस्‍वीर को सॉल्‍व करने से पहले हमें पता है कि शेर और चूहे का वजन क्‍या माना था।
  • दुसरे तस्‍वीर में बकरी और चूहा हैं, चूंकि चूहे का वजन 3 किलो माना तो बकरी का वजन हुआ 17 किलो।
  • तीसरे तस्‍वीर में शेव व बकरी है, और दोनों का वजन हमने जान लिया है क्रमश: 10 व 17 किलो है तीनों का वजन आपके दिमाग में आ गया होगा – शेर 7, बगरी 17, व चूहा 3 यानी उत्‍तर 27 है।

यहां देखें इस प्रश्‍न का उत्‍तर (Brain Teaser )

Maths Puzzle:
Brain Teaser : ​दिमाग का दही कर देंगा मैथ्‍स का ये सवाल, जीनियस है तो बताएं शेर, चूहे और बकरी का वजन​

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button