BHEL Recruitment : सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और टेक्नीशियन-C के पदों पर भर्ती निकली है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बीएचईएल के गाज़ियाबाद यूनिट में होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.belindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 हैं। आइए जानते है क्या है योग्यता और अप्लाई करने का तरीका…..(BHEL Recruitment)
चयन प्रक्रिया (BHEL Recruitment)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में हो सकता है। अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट नियमित तौर पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
ईएटी इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 7, इलेक्ट्रिकल के लिए 3 और मैकेनिकल के लिए 12 पद रिक्त हैं। टेक्नीशियन-सी इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए 12, इलेक्ट्रिकल के लिए 2 और फिटर के लिए 10 पद रिक्त हैं।
ईएटी पद पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास 3 वर्ष का डिप्लोमा इंजीनियरिंग में होना चाहिए। टेक्नीशियन पद के लियर एसएसएलसी, आईटीआई और एक साल का अप्रेंटिसशिप होना अनिवार्य होगा।
अतिरिक्त जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है। दोनों पद आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी को पे स्केल 24,500-3% – 90,000 रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा। CTC करीब 6.77 लाख रुपये है। टेक्नीशियन को पे स्केल 21,500 रुपये -3%- 82,000 रुपये वेतन मिलेगा। सीटीसी करीब 5.94 लाख रुपये है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇