Betul News Today: एमपी से सागौन चुरा कर ले जा रहे थे महाराष्ट्र के आरोपी, वन अमले ने एक को दबोचा

Betul News Today: पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कुछ आरोपी मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के जंगल से सागौन चुरा कर ले जा रहे थे। वन अमले ने सागौन ले जा रहे पिकअप वाहन का पीछा किया तो आरोपी वाहन और सागौन छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि वन अमले ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पिकअप वाहन और अवैध सागौन भी जब्त कर लिया है।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 फरवरी 2025 को दक्षिण बैतूल (सा) वनमंडल के आठनेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी.आर. (भावसे) एवं उपवनमंडलाधिकारी, मुलताई (सा) संजय साल्वे के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, आठनेर (सा) अतुल भोयर, के निर्देशन में परिक्षेत्र अंतर्गत टीम गठित कर वनक्षेत्र में रात्रि गश्ती की गई। (Betul News Today)

रोकने पर नहीं रूका वाहन चालक (Betul News Today)

गश्ती के दौरान हीरादेही वन चौकी की टीम द्वारा चिचकुंभ जोड़ पर अज्ञात वाहन आता देख रोकने की कोशिश की। लेकिन, वाहन नहीं रूकने पर उसका पीछा किया गया। शासकीय वाहन से पीछा करते हुए ग्राम नढ़ा के पास कच्चे रास्ते में वाहन फंस गया। जिससे वाहन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे में भागने लगा।

स्टाफ ने दौड़कर एक को पकड़ा (Betul News Today)

स्टाफ के द्वारा दौड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम कृष्ण पिता शंकरराव सावरकर साकिन सिरजगांव चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्र का है। वाहन में सागौन चरपट भरी हुई पाई गई। आरोपी से सागौन काष्ठ के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए।

जब्त सागौन की इतनी है कीमत (Betul News Today)

इस पर पिकअप वाहन अशोक लिलैण्ड दोस्त को मय काष्ठ के जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। मध्यप्रदेश वन उपज (व्यापार विनिमय) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1), 15, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त सागौन चरपट 90 नग 1.605 घनमीटर है तथा इसकी अनुमानित कीमत 86230 रुपये है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका (Betul News Today)

कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक, हीरादेही मंगलसिंह सिकरवार तथा वनरक्षक सुरेन्द्र पंवार, संजूलाल उईके, रविश कंगाले, दिलीप नर्रे एवं वाहन चालक नूर मोहम्मद का विशेष योगदान रहा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment