Betul News: व्यापारी की कार से पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपए, शुरू की जांच पड़ताल

Betul News: Police recovered lakhs of rupees from businessman's car, started investigation

Betul News: व्यापारी की कार से पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपए, शुरू की जांच पड़ताल
Betul News: व्यापारी की कार से पुलिस ने बरामद किए लाखों रुपए, शुरू की जांच पड़ताल

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मध्य प्रदेश के मुलताई नगर में पुलिस ने नगर के फव्वारा चौक से एक कार से 8 से 10 लाख रुपए जप्त किये हैं। एक व्यापारी कार में उक्त राशि लेकर जा रहा थी। सूचना पर मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा और उनकी टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए राशि जप्त की है।

बताया जा रहा है कि मुलताई के अनाज व्यापारी संतोष साहू की कार क्रमांक एमपी-48/सी- 9179 को पुलिस ने फव्वारा चौक पर अचानक रोका और उसकी जांच की। जांच में कार में भारी मात्रा में एक झोले के अंदर पैसा मिला। पुलिस ने उक्त राशि जब्त करते हुए इसकी जानकारी जब व्यापारी से मांगी तो उनका कहना था कि पैसा बैंक से निकाल कर ला रहे हैं और उनके व्यापार का पैसा है। इसके सभी कागज उनके पास उपलब्ध है।

इधर पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है, जांच के बाद जानकारी दी जायेगी। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कार में भारी मात्रा में केश मिला है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए संतोष साहू को कार सहित थाने लाये है। पूछताछ के बाद इस सम्बंध में खुलासा किया जाएगा।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles