
♦ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
Betul News : जिला मुख्यालय बैतूल के समीप ग्राम मलकापुर में नर्मदेश्वर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुए प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दूसरे दिन रविवार पंडित श्रीकांत धामने के पाण्डित्य में वैदिक ऋचाओं के गान, मंत्रोच्चारण के साथ जलाधिवास, अन्नाधिवास, घृताधिवास, शैय्याधिवास हुआ।
तीसरे दिन सोमवार को प्रतिमाओं का प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हवन, पूर्णाहुति, महाआरती का आयोजन किया जाएगा। शिवलिंग पूजा में भी नर्मदेश्वर शिवलिंग का सबसे अधिक महत्व है। नर्मदा नदी से निर्मित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग समेत इस पुण्यदायिनी का कण-कण शिव है। (Betul News)

शिवजी की पुत्री हैं मां नर्मदा (Betul News)
नर्मदा पुराण की माने तो नर्मदा शिव की पुत्री है जिन्हें भगवान शंकर का वरदान प्राप्त है। इसलिए नर्मदेश्वर शिवलिंग को सबसे पवित्र माना जाता है।मान्यता है कि नर्मदा के दर्शन करने मात्र से वही फल प्राप्त होता है जो गंगा स्नान से प्राप्त होता है। इस नदी से निकलने वाले हर पत्थर पर भोलेनाथ की कृपा है। (Betul News)

सोमवार होगा हवन एवं भंडारा (Betul News)
सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों के पंचामृत स्नान, के साथ नवनिर्मित मंदिर पर कलश की स्थापना एवं नर्मदेश्वर महादेव एवं नदीमहाराज को वेदी पर विराजमान कर रुद्राभिषेक, स्थापना, हवन पूजन के बाद महाआरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। (Betul News)

पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील (Betul News)
शिव शंकर सेवा समिति मलकापुर के हरिराम पवार, संतोष पवार, छोटेलाल मर्सकोले, सुनीता इवने, इमला बाई मर्सकोले, प्यारेलाल पवार, लक्ष्मीकांत पवार, गुप्तेश पवार, मनीष चौधरी, इठा बाई कोसे, नितेश महतो आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ लेने की अपील की। (Betul News)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇