Betul News : नाले में पड़ी मिली मरीजों को देने के लिए आई दवाइयां, एक्सपायर भी नहीं हुई

Betul News : नाले में पड़ी मिली मरीजों को देने के लिए आई दवाइयां, एक्सपायर भी नहीं हुई

⊗ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीवन रक्षक दवाइयां स्थानीय अस्पतालों तक इसलिए मुहैया कराई जाती है ताकि उनसे जरुरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। इसके विपरीत यहां पर यही जीवन रक्षक दवाइयां नाले में पड़ी मिल रही है। वह भी तब जब वे एक्सपायर भी नहीं हुई है।

मामला बैतूल जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ का है। जहां खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर खेड़ी से एक किलोमीटर दूर गंगा कुंड मार्ग पर नाले में मेट्रानिडजोल जो कि बैक्टीरिया संक्रमण पर कार्य करती है और ओंडेसेट्रल और अन्य दवाइयों की छोटी-छोटी शीशियां पड़ी मिली है।

इन्हें नाले में किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा डाल दी गई है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ही अभी अस्पताल के बाहर दवाइयां पड़ी होने की खबर मिली थी। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। इसके बाद आज फिर उसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है।

इस विषय में सीएचओ पूजा मोहने एवं एमपीडब्ल्यू वंदना नामदेव ने बताया कि किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने सेंटर का दरवाजा तोड़कर दवाएं फेंकने का कार्य किया है। जिसकी शिकायत भी की गई है।

दूसरी ओर चर्चा है कि सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के नए भवन में शिफ्ट हुआ है। इसलिए सफाई में यह मेडिसिन नाले में फेक दी गई। हालांकि स्वास्थ कर्मचारियों का कहना है कि ये असामाजिक तत्वों की करतूत है। हम भला क्यों बगैर एक्सपायरी दवाएं फेंकेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment