Betul News: पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के नहीं हुए नल चालू, बच्चों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी

Betul News: पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के नहीं हुए नल चालू, बच्चों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी
Betul News: पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के नहीं हुए नल चालू, बच्चों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News : बैतूल विकासखंड के भडूस संकुल के अंतर्गत दो दर्जन से भी ज्यादा स्कूलों में पीएचई विभाग द्वारा प्रत्येक शाला भवनों पर लाखों की राशि खर्च की गई है। यह राशि छात्र-छात्राओं को पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के नाम पर खर्च की गई है।

इसके तहत शाला भवनों के पास नल के प्लेटफॉर्म बनाकर नल लगा दिए गए हैं।वही शाला भवनों पर पानी भरने टंकी भी लगा दी गयी है। जिस ठेकेदार या निर्माण एजेंसी ने यह कार्य किया है वह इतनी लापरवाही से किया गया कि इसका लाभ ही नहीं मिल रहा है।

खेड़ी के ही बालक माध्यमिक शाला में प्लेटफार्म बना दिए, लेकिन अन्य जगह की तरह यहाँ टाइल्स नहीं लगाई गई। वहीं स्कूलों के भवनों पर लगी टंकियों में पानी तो दूर की बात, नल ही नहीं आ रहे। खेडी सांवलीगढ़ में ठेकेदार ने ग्राम पंचायत के नए नल कनेक्शन शुरू कर दिए, लेकिन स्कूल का नल बंद है।जिससे बच्चों को पीने के पानी की बड़ी परेशानी हो रही है।

सरकार तो योजना बनाकर सभी को पीने के पानी की सुविधा दे रही है, लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की लगातार अनदेखी और लापरवाह कार्यप्रणाली से योजनाओं को मूर्तरूप नहीं मिल पा रहा है। ग्रामवासियों ने स्कूलों में पीने के पानी के लिए लगाये गए नल अति शीघ्र शुरू कर अधूरे कार्य पूर्ण करने की मांग की है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा