बैतूल अपडेट

Betul News: बाजार की दुकानों से रात में हटाए भाजपा के झंडे, कार्यकर्ताओं में आक्रोश; प्रशासन बोला- नहीं करवाई अनुमति जमा

Betul News: BJP flags removed from market shops at night, anger among workers; Administration said – permission was not deposited

Betul News: बाजार की दुकानों से रात में हटाए भाजपा के झंडे, कार्यकर्ताओं में आक्रोश; प्रशासन बोला- नहीं करवाई अनुमति जमा
Betul News: बाजार की दुकानों से रात में हटाए भाजपा के झंडे, कार्यकर्ताओं में आक्रोश; प्रशासन बोला- नहीं करवाई अनुमति जमा

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul News: मुलताई में बीती रात एफएसटी और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार में लगे भाजपा के झंडों को हटाने की कार्रवाई की है। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने शिकायत की बात कही है। उनका कहना कि द्वेष पूर्ण तरीके से अनुमति लेकर लगाए गए झंडों को हटाया गया है।

भाजपा का आरोप है कि चूंकि नकुल नाथ का कार्यक्रम मुलताई में होना है और नगर में भाजपा का माहौल बन गया था। ऐसे में कांग्रेस के दबाव में नगर पालिका ने यह झंडे हटाए हैं। जो दुकान नजूल से फ्री होल्ड है, उन दुकानों से भी झंडा हटाने की कार्रवाई की गई है। जिसको लेकर अब भाजपा शिकायत करने की बात कर रही है।

इधर एसडीएम का कहना है कि उक्त कार्रवाई बीती रात हुई है, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं इन दुकानदारों द्वारा अनुमति ली गई है या नहीं ली गई है, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं है, क्योंकि वह अनुमति उनके पास जमा नहीं करवाई गई है। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश साहू का कहना है कि प्रशासन ने कांग्रेस के दबाव में आकर यह कार्रवाई की है। उनका कहना है कि सारे दुकानदारों से अनुमति ली गई थी, लेकिन प्रशासन यह तर्क दे रहा है कि उक्त दुकान नजूल में है। जबकि नगर पालिका चुनाव जब होता है तो नजूल का नियम लागू नहीं किया जाता और विधानसभा चुनाव में नजूल का नियम लागू कर भाजपा के झंडे बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। जिसका भाजपा द्वारा विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता हनी सरदार की दुकान फ्री होल्ड हो चुकी है, उस दुकान पर लगे झंडा बैनर भी टीम ने हटा दिए हैं जबकि सभी अनुमतियां लेकर सक्षम अधिकारी के समक्ष जमा करवाई जा चुकी है। उसके बाद भी है कार्रवाई हुई है।

भाजपा का माहौल बनने से भय में है कांग्रेस (Betul News)

भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने आरोप लगाया है कि पूरे मुलताई में भाजपा का माहौल बन गया है और जिससे कांग्रेस में घबराहट है। कांग्रेसी नेता नकुल नाथ मुलताई आने वाले हैं, लेकिन पूरे बाजार में भाजपा के झंडे लगे हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई करवाई गई है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Back to top button