Betul Mandi Bhav Today: बैतूल। कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 18 नवंबर को मक्का की नीलामी बंद रखे जाने से खासी मंडी स्टाफ ने खासी राहत महसूस हुई। आज केवल 3902 बोरे की आवक विभिन्न जिंसों की हुई। वहीं भावांतर योजना में आज सोयाबीन का भाव 4255 रुपये हो गया है।
आज बैतूल मंडी में पीले सोयाबीन की आवक 1339 बोरे की हुई। इसके न्यूनतम भाव 3500 रुपये और उच्चतम भाव 4425 रुपये रहे।
इसी तरह चने की आवक 20 बोरे हुई। इसके न्यूनतम भाव 4200 रुपये, उच्चतम भाव 4699 रुपये और प्रचलित भाव 4400 रुपये रहे।
गेहूं की आवक सबसे ज्यादा 2543 बोरे की हुई। इसके न्यूनतम भाव 2301 रुपये, उच्चतम भाव 2571 रुपये और प्रचलित भाव 2540 रुपये रहे।
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट हुआ 4255 रुपए
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 18 नवंबर को 4255 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।
पहला मॉडल रेट 4020 रुपये था
सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए तथा 17 नवंबर को 4236 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था।
लगातार हो रहा है इजाफा
राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी। भावान्तर का मॉडल रेट बढ़ने का आशय यह है कि मंडी में सोयाबीन का भाव बढ़ रहा है।
नमी कम होने से सोयाबीन की गुणवत्ता ठीक होने से रेट का बढ़ना स्वाभाविक है। किसानों को मंडी में अच्छा भाव मिल रहा है। वैसे भी मॉडल भाव पिछले चौदह दिन के सोयाबीन के बाजार भाव का भारित औसत है। एमएसपी से ऑक्शन भाव/मॉडल भाव के अंतर की राशि सरकार दे रही है और किसान के नु$कसान की भरपाई कर रही है।
कृषि उपज मंडी बैतूल में आज 18 नवंबर की आवक और भाव

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
