Betul Crime News : जरा भी नहीं खौफ, छिदवाड़ा से ट्रक से आकर बेखौफ होकर चुरा रहे थे सड़क किनारे लगी रैलिंग
Betul Crime News : बैतूल। जिले में लगता नहीं कि चोरों और बदमाशों को कानून का जरा भी डर हो। आलम यह है कि छिंदवाड़ा जिले का एक आरोपी दर्जन भर से ज्यादा साथियों को ट्रक से लाकर स्टेट हाईवे के किनारे सुरक्षा के लिए रैलिंग चुरा रहा था। वह तो शुक्र था कि ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और विभाग को सूचना दे दी।
Betul Crime News : बैतूल। जिले में लगता नहीं कि चोरों और बदमाशों को कानून का जरा भी डर हो। आलम यह है कि छिंदवाड़ा जिले का एक आरोपी दर्जन भर से ज्यादा साथियों को ट्रक से लाकर स्टेट हाईवे के किनारे सुरक्षा के लिए रैलिंग चुरा रहा था।
वह तो शुक्र था कि ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और विभाग को सूचना दे दी। जिससे वक्त रहते उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख की लोहे की रैलिंग एवं 20 लाख का घटना में प्रयुक्त आईसर ट्रक जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 03 मई को राकेश कास्दे एसडीओ पीडब्ल्यूडी भैंसदेही ने एक लिखित शिकायत पत्र थाना भैंसदेही में दिया। जिसमें कहा गया था कि ग्राम चोपनी खुर्द एवं माजरवानी जोड़ के बीच रोड के किनारे सुरक्षा के लिए लोहे के रैलिंग दुर्घटना रोकने के लिए लगाई गई थी। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
रिपोर्ट पर धारा 379, धारा 3 शासकीय संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए मामले का खुलासा तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए।
- यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News : पुंछ में आतंकियों ने की कायराना हरकत, सुरक्षाबलों के वाहनों पर की तोबड़तोड़ फायरिंग
थाना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में विवेचना दौरान मौके पर घटनास्थल निरीक्षण हेतु पीडब्ल्यूडी एसडीओ श्री कास्दे एवं स्टाफ प्रहलाद एवं कैलाश को लेकर एवं पुलिस थाना से थाना प्रभारी स्वयं स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची।
- यह भी पढ़ें: High Court Decision : पति पत्नी के बीच यौन संबंध अप्राकृतिक नहीं- जस्टिस जीएस अहलूवालिया
ग्रामीणों को देखकर हुए फरार (Betul Crime News)
पूछताछ पर पता चला कि 03 मई की रात्रि में चोपनीखुर्द के ग्रामीण परतवाड़ा से गेहूं बेच कर आ रहे थे। जिन्हें आईसर गाड़ी खड़ी दिखी थी। वहां कुछ लोग रेलिंग को खोल कर आईसर गाड़ी में रख रहे थे। इनके द्वारा चिल्लाने पर चोर अपनी आईसर में रैलिंग को रख कर चालक अपने साथियों को आईसर में बिठा कर जंगल तरफ भाग गया।
चिचोलीढाना चौराहे पर पकड़ा ट्रक (Betul Crime News)
सूचना मिलने पर घटना स्थल के आस-पास से जंगल तरफ जाने वाले रास्ते पर आईसर गाड़ी की तलाश की। नांदा जाने वाले एवं भैंसदेही आने वाले रोड पर नाकाबंदी की। चिचोलीढाना चौराहा पर दबिस के दौरान आईसर चालक आईसर चलाते आया जिसे रोक कर चैक किया गया। आईसर में रैलिंग भरी हुई थी। आईसर में कुछ लड़के बैठे थे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इनमें चालक सुभम पिता महेश साहू गांगीवाड़ा जिला छिंदवाडा हाल परासिया रैलिंग खुलवा कर करीव 15 लाख रूपये का चोरी करके ले जा रहा था। उसके अलावा नितेश, करन, सुन्दरलाल, मायाराम, हरियोम, युवराज, अजय, ईश्वर, अरविंद, आंनद, आंनद एवं दो नाबालिग भी घटना में शामिल हैं। सड़क किनारे लगी रैलिंग को खोल कर ने जाने पर उन्हें ट्रक सहित पकड़ा गया। उनके कब्जे से कुल 35 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया गया है।
- यह भी पढ़ें: Digvijay Singh Last Elections : मतदाताओं से दिग्विजय सिंह की मार्मिक अपील, कहा- यह “मेरे जीवन का आखिरी चुनाव…”:
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका (Betul Crime News)
उक्त प्रकरण में आरोपियों की तलाश में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक सुश्री अंजना धुर्वे, एसआई प्रीति पाटिल, फतेबहादुर सिंह, एएसआई अजय भाट, अवधेश वर्मा, हेड कांस्टेबल भरत पंवार, छोटेलाल वछानिया, पंजाबराव परते, कांस्टेबल नारायण जाट, सुनील उइके, अंकिता, सैनिक अमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Meet Injured BSF Soldiers : दतिया में बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस पलटी, मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com