Betul Crime News: स्कूटी रोक कर की चेक तो मिला शराब का जखीरा, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त

Betul Crime News: बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में स्कूटी से अवैध शराब की तस्करी हो रही थी। पुलिस ने जब स्कूटी रोक कर चेक की तो नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई। स्कूटर पर रखी बोरी में थोक में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन व शराब जब्त कर ली है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि 7 जनवरी को थाना आठनेर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष चौधरी एवं प्रधान आरक्षक बलराम सरयाम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नीले रंग की स्कूटी पर सफेद प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर बिक्री हेतु आ रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर कावला जोड़ के पास घेराबंदी की गई।

हीरादेही की ओर से आ रही थी स्कूटी

मुखबिर की निशानदेही पर महाराष्ट्र के हीरादेही की ओर से आती नीली स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान स्कूटी में रखी दो प्लास्टिक की बोरियों से कुल 625 नग बोतल (56 लीटर 250 एमएल) देशी शराब (ब्रांड- बांबी संतरा और संजीवनी) बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 21,875 रुपये है।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी ने अपना नाम वासुदेव पिता चुन्नीलाल बामने (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम सातकुंड, थाना आठनेर बताया। आरोपी से शराब परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी को शराब और वाहन सहित मौके पर गिरफ्तार कर थाना आठनेर लाया गया।

कुल 71875 रुपये का मशरूका जब्त

आरोपी के पास से नीली रंग की स्कूटी भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है। कुल जब्ती (शराब और वाहन) की अनुमानित कीमत 71,875 रुपये हंै। आरोपी वासुदेव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment