Betul CMHO Action : एलएचव्ही और एएनएम की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश, सीएचओ को शोकॉज नोटिस

Betul CMHO Action : Instructions to stop two increments of LHV and ANM, show cause notice to CHO

Betul Today News : एलएचव्ही और एएनएम की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश, सीएचओ को शोकॉज नोटिस

Betul Today News :  बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में सीएचओ, एलएचव्ही, सुपरवाईजर, एएनएम की बैठक ली गई। बैठक में दस्तक अभियान, सघन मिशन इन्द्रधनुष, यूविन पोर्टल पर समीक्षा की गई। बैठक में डॉ बौद्ध ने दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक बच्चों की जांच कर जन्मजात विकृति, गंभीर कुपोषित, एनीमिक, गंभीर निमोनिया, दस्त रोग एवं गंभीर निर्जलीकरण बच्चों का चिन्हांकन, उपचार व प्रबंधन एवं गंभीर बच्चों को रेफर कर दस्तक पोर्टल में दर्ज करने हेतु बताया गया। आरबीएसके चिकित्सक, सीएचओ, सेक्टर सुपरवाईजर, एएनएम को प्रतिदिन अधिक से अधिक स्पाट चेक एवं बेक चेक भरने हेतु निर्देशित किया। एनीमिया के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं प्रायमरी स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की हीमोग्लोबिनो मीटर से बच्चों की जांच करने हेतु कहा गया।

7 अगस्त से प्रारंभ हो रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण के पूर्व घर-घर भ्रमण कर हेडकाउंट सर्वे, लेफ्टआउट, ड्रापआउट बच्चों एवं गर्भवती की सूची तैयार कर यूविन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये। इसी के साथ-साथ 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह में ग्रामों में अधिक से अधिक माताओं की बैठक लेकर स्तनपान के महत्व के संबंध में माताओं को समझाइश देने हेतु निर्देशित किया गया।

सीएमएचओ डॉ बौद्ध ने समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये उप स्वास्थ्य केन्द्र चिल्कापुर मीरा मिरासे एलएचव्ही चिल्कापुर सेक्टर एवं संध्या आर्य एएनएम चिल्कापुर को एमसीपी कार्ड में प्रसव की संभावित तिथि गलत दर्ज करने एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी देने पर दो-दो वेतन वृद्धि रोकने हेतु एवं सीएचओ साक्षी मालवीय को कारण बताओ नोटिस हेतु प्रस्ताव भिजवाने हेतु बीएमओ को निर्देशित किया।

बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्योमा वर्मा, डीपीएम डॉ. विनोद शाक्य, आरबीएसके जिला मैनेजर योगेन्द्र, जिला सीपीएचसी सलाहकार रजीना जेम्स, आरबीएसके चिकित्सक, बीईई, बीपीएम, सीएचओ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles