Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय

Betul BJP News: Sitting in Chhapri, Hemant listened to the problems, gave solutions to increase income.

बोले हेमंत-सभी का आशीर्वाद मिला तो हर समस्या का होगा निराकरण

Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय
Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय

Betul BJP News: (बैतूल)। चुनाव प्रचार के दौरान आमतौर पर प्रत्याशियो की रूचि मतदाताओ को अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए प्रेरित करने की अधिक रहती है। जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थको को मतदाताओं का समर्थन लेने के लिए झूठे वादे करते भी देखा जा सकता है। चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे विरले ही प्रत्याशी होगे जो मतदाताओ की समस्याओ में रूचि लेकर ग्रामीणो से सामुदायिक और व्यक्तिगत समस्याओ पर चर्चा करते है। लेकिन बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल जनसंपर्क के दौरान मतदाताओ से आत्मीयता से मिलते है और उनके घर-आंगन, छपरी, खेत, खलियान में बैठकर गांव की समस्याओ से लेकर खेती-बाडी, रोजगार, व्यवसाय और उनकी परिवारिक समस्याओ पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव भी देते है।

8 नवम्बर को जनसंपर्क के दौरान सिंगनवाडी गांव में एक ग्रामीण के घर की छपरी में बैठकर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो से विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

चर्चा के दौरान सरस्वती स्वसहायता समूह की अध्यक्ष शशि धुर्वे, सोमती उइके, पूनम वरकडे, रूना धुर्वे, कल्लो बाई ने भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल को ग्राम में सड़क, आवास, बिजली और आंगनवाड़ी भवन की समस्या से अवगत कराया। उक्त महिलाओ सहित ग्रामीणो ने उन्हे बताया कि वर्तमान विधायक गांव में दो बार आए थे। उन्हे भी हम लोगो ने ये समस्याएं बताई थी लेकिन समस्याओं का निराकरण नही हुआ। श्री खण्डेलवाल ने ग्रामीणो को बताया कि वर्तमान में चुनाव की आचार संहिता लागू है। आपका मुझे आशीर्वाद मिलेगा तो गांव और ग्रामीणो की हर समस्या का निराकरण करूंगा। विकास में कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। श्री खण्डेलवाल ने ग्राम की वृद्ध महिलाओ से वृद्धावास्था पेंशन एवं अन्य महिलाओ से लाड़ली बहना योजना के तहत राशि प्राप्त होने को लेकर जानकारी ली। रूना धुर्वे एवं कल्लो बाई ने बताया कि उन्हे हर माह पेंशन मिलती है। शशि धुर्वे का कहना था कि गांव में 60 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता है। इस महीने की राशि भी मिल गई है। दीपावली अच्छे से मनेगी।

Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय
Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय

स्वहायता समूह की महिलाएं व्यवसाय कर बढ़ाए आमदनी

भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने सरस्वती स्वसहायता समूूह की अध्यक्ष शशि धुर्वे से चर्चा करते हुए कहा कि स्वसहायता समूह में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर आजीविका मिशन के तहत मिलने वाली राशि से किराना दुकान, कढ़ाई-बुनाई-सिलाई का काम, बकरी पालन, गौ पालन, कृषि उद्यानिकी के कार्य सहित अन्य व्यवसाय करे। जिससे महिलाओ की आमदनी बढ़ेगी। उन्होने किसानो को सलाह दी कि अपनी आय में बढ़ोत्तरी के लिए परम्परागत खेती के साथ फल-फूल, सब्जी की खेती भी करे। उन्होने युवाओ को स्कूल, कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी कोर्स का प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।

Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय
Betul BJP News: छपरी में बैठकर सुनी हेमंत ने की समस्याएं, आमदनी बढ़ाने के बताए उपाय

बैतूलबाजार के आधा सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मध्यप्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओ और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की कार्यप्रणाली से आमजन तो खासा प्रभावित है ही साथ ही इनका प्रभाव कांग्रेस कार्यकर्ता में भी देखा जा रहा है। परिणाम स्वरूप बैतूल विधानसभा क्षेत्र में बडी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे है। 8 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल द्वारा बैतूलबाजार नगर में जनसंपर्क के दौरान बैतूलबाजार के आधा सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हो गए। जिसमे बडी संख्या में महिलाएं भी थी। भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओ का हेमंत खण्डेलवाल ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग क्षेत्र के विकास और आमजन की तरक्की की जिस उम्मीद से हमारे साथ आए है मैं उन पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को विजयी बनाने का संकल्प लेकर कहा कि सभी लोग कड़ी मेहनत कर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाएंगे। उक्त जानकारी भाजपा प्रत्याशी के मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

हेमंत भैया ने विकास के लिए किया बहुत काम: श्याम कमल वर्मा

लगभग 40 वर्षाे तक कांग्रेस को बैतूल जिले और प्रदेश में मजबूत करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश भाटिया (काका) गत दिनो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता रमेश भाटिया, बैतूलबाजार के वरिष्ठ भाजपा नेता विजेश पटेल, दिलीप वर्मा एवं बैतूल के भाजपा नेता इंदरप्रीत सिंह आहलुवालिया इंदी सरदार के मार्गदर्शन में बैतूलबाजार निवासी पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला संगठन पदाधिकारी रहे श्याम कमल वर्मा के नेतृत्व में आधा सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने 8 नवम्बर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। अपनी टीम के साथ भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता श्याम कमल वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूलबाजार नगर, बैतूल विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जिले में विकास के लिए बहुत काम किया है। उनकी कार्यप्रणाली बहुत अच्छी है। साथ ही भाजपा की केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभ मिल रहा है। इन सब से प्रभावित होकर वे अपने साथियो के साथ भाजपा में शामिल हो रहे है।

श्री वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विकास और आमजन की खुशहाली के लिए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल को विधायक बनाना जरूरी है। इसलिए भाजपा में शामिल होकर उनकी पूरी टीम पार्टी नेताओ के मार्गदर्शन में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओ को प्रेरित करेगी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालो में रूपेश साहू, तारेश्वर साहू, आकाश लोखण्डे, राजकुमार वर्मा, सतीष भैया लोनारे, लखन भैया लोनारे, कैलाश बेडरे, सुशांत वर्मा, सुरेश बेडरे, सुधीर लोधी, अखिलेश पंवार, अर्पित वर्मा, सुनील बेडरे, अन्ना बेडरे, पूनम बेडरे, अमरलाल पंवार, रमेश पंवार, दुर्गेश नंदनी, मीना साहू, शशिबाला चौधरी, किरण साहू, हीरा साहू, संगीता पोटफोडे, स्मिता सोनी, सुलोचना भौन्डे, रश्मि नामदेव, बिन्दी रावंधे, द्वारका खिडिया, सरोज वर्मा, चंद्रकला, सीमा, सरिता, हनी वर्मा, उमा वर्मा, संतोष वर्मा, हीरा साहू, अरूणा वर्मा, सरिता रावंधे, उषा वर्मा, अर्चना तिवारी, संगीता पानकर, सुनी पानकर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles