
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul BJP News: मुलताई में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को चुनाव हराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का मुखौटा पहने टीम B एक्टिव हो गई है। यह B टीम मुलताई में विधानसभा के एक अन्य प्रत्याशी की बैठकें करवा रही है और एक समाज विशेष के वोटो को प्रभावित करने का काम कर रही है।
भाजपा के विरोध में काम कर रहे यह भीतरघाती अपने आप को कट्टर भाजपाई भी बताते हैं। लेकिन, फिलहाल भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिछली दो-तीन रातों से यह टीम दुनावा क्षेत्र में बहुत एक्टिव है और अब इस क्षेत्र के बाद अब इनका फोकस मुलताई लोकल पर आ गया है।
बताया जा रहा है कि ऐसे भीतरघाती भाजपाइयों को पार्टी चिन्हित भी कर रही है, लेकिन इन पर कारवाई कब होगी यह देखने की बात है। दरअसल इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने के लिए इस टीम द्वारा रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है।
इस टीम का उद्देश्य है कि एक जाति विशेष से 10 हजार मतों का नुकसान भाजपा को पहुंचा दिया जाए। इससे भाजपा प्रत्याशी की जीत मुश्किल हो जाएगी और इसी के साथ इस टीम का उद्देश्य पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों जोर जोर शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇