Betul Accident News : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत; बच्चों से भरा आटो पलटा, चार घायल

Betul Accident News: Youth dies after being hit by goods train; Auto full of children overturns, four injured

Betul Accident News : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत; बच्चों से भरा आटो पलटा, चार घायल
Betul Accident News : मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत; बच्चों से भरा आटो पलटा, चार घायल

◾राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Accident New : बैतूल जिले के मुलताई नगर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे प्लेटफार्म नम्बर 1 पर से मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक आटो परमंडल जोड़ पर पलट गया। इससे 4 बच्चे घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में मुलताई से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी बीच उसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया। व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए थे। ट्रेन को रुकवाया गया और उसे बाहर निकलवा कर तत्काल मौके पर एंबुलेंस बुलावाई गई। जिससे उसे नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसने तब तक दम तोड़ दिया। (Betul Accident New)

प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य लाइन पर गुड शेड की लोडिंग गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसके कारण प्लेटफार्म नंबर एक से मालगाड़ी निकल रही थी। उसी बीच अचानक उस गाड़ी की चपेट में एक व्यक्ति आ गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। (Betul Accident New)

उसके पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिल पाए हैं। मात्र एक मोबाइल फोन प्राप्त हुआ है जिससे जानकारी जुटा जा रही है। फिलहाल उसके शव को सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया है। इस बात की जानकारी भी नहीं लग पाई है कि वह व्यक्ति स्वयं से ट्रेन के बीच में कूदा या, गलती से गिर गया। (Betul Accident New)

यह दुर्घटना है या आत्महत्या इस बारे में पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति था और वे दोनों प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी देर से घूम रहे थे। इसके बाद यह घटना हो गई। जीआरपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। (Betul Accident New)

कुत्ते सामने आने से पलटा ऑटो, चार बच्चे हुए घायल (Betul Accident New)

मुलताई नगर के निजी स्कूल के विद्यार्थियों से भरा आटो पलटने से आटो में सवार चार विद्यार्थी घायल हो गए। घायलों में एक बालिका को सिर में आंख के पास चोट आई है। वहीं अन्य विद्यार्थियों को हल्की चोट आई है।

ग्राम परमंडल निवासी ऑटो चालक कृष्णा डढोरे ने बताया कि सोमवार दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने पर ग्राम हेटी खापा और भिलाई निवासी 7 विद्यार्थियों को आटो में सवार कर ग्राम भिलाई और हेटी खापा जा रहे थे। ग्राम परमंडल जोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ऑटो के सामने कुत्ते आ गए तो आटो अनियंत्रित होकर पलट गया।

व्यवसायी ने अपने वाहन से लाए बच्चे (Betul Accident New)

आटो पलटने से आटो में सवार चार विद्यार्थी घायल हो गए। उसी दौरान नगर के व्यवसायी नवनीत चंदेल बैतूल से चार पहिया वाहन से मुलताई आ रहे थे। श्री चंदेल ने चारों विद्यार्थियों को अपने वाहन में सवार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां चारों विद्यार्थियों का उपचार किया गया।

यह बच्चे हुए हादसे में घायल (Betul Accident New)

घायलों में छात्रा सानवी पवार 8 साल निवासी ग्राम हेटी खापा के आंख के पास और हिमांशी धुर्वे के हाथ में चोट आई जबकि दिव्यांशी पवार और शिवाय पवार दोनो निवासी ग्राम हेटी खापा और छात्र अत्यांश को हल्की चोट आई। सभी घायल विद्यार्थियों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया।

Related Articles