Bal Gopal Dress Designs: भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये 6 सितंबर 2023 दिन बुधवार को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं का स्वामी माना गया है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए और मोक्ष प्राप्ति के लिए व्रत रखने की परंपरा है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हर साल मनाई जाती है। कई लोग कृष्ण जी के बाल रूप को लड्डू गोपाल या बाल गोपाल के नाम से भी पुकारते हैं। अगर इस जन्माष्टमी आप भी अपने बाल गोपाल को सुंदर पोषाक पहनाना चाहते है तो इन लेटेस्ट ड्रेस आईडियाज को ट्राई कर सकते हैं।
बाल गोपाल ड्रेस डिजाइन (Bal Gopal Dress Designs)
ब्लू पीकॉक ड्रेस
बाल गोपाल पर यूं तो सारे रंग फबते हैं, लेकिन कृष्ण जी का रंग श्याम था। साथ ही उन्हें मोरपंख लगाना पसंद है। इसलिए जन्माष्टमी पर उन्हें ब्लू पीकॉक ड्रेस पहनाई जा सकती है। मोरपंख की डिजाइन वाली ये ड्रेस काफी आकर्षक है।
पीच फ्लोरल ड्रेस
अगर आप ब्राइट कलर के कपड़ों से कान्हा जी को सजाना चाहते हैं तो पीच कलर का ये ड्रेस ट्राई कर सकते हैं। इसमें मोतियों और नगों का काम है। जिसकी वजह से ये काफी सुंदर दिखाई लगेगा।
जामुनी वेलवेट ड्रेस
लड्डू गोपाल को इस जन्माष्टमी पर सजाने के लिए वेलवेट की ड्रेस पहनाई जा सकती है। गहरे जामुनी रंग की ड्रेस और मैचिंग का मुकुट कान्हा जी पर खूब फबेगा। साथ ही इसमें की गई इम्ब्रॉयडरी से ड्रेस की चमक और बढ़ जाएगी।
पीला ड्रेस लगता है मनमोहक
लड्डू गोपाल पर पीला रंग भी काफी फबता है। साथ ही हिंदू धर्म में इस रंग को शुभ माना जाता है। इसलिए इस जन्माष्टमी ब्राइट येलो रंग की ड्रेस पहनाई जा सकती है। मैरून रंग के साथ इसका कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।