
Hanuman Drone Video, Bajrang Bali Drone: पूज्य हनुमान जी को अपने टीवी में मूवी या धारावाहिक शो में कई बार उड़ते हुए देखा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में हनुमान जी को आसमान में उड़ता हुआ देखा गया। यह नजारा देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया और जय हनुमान (Bajrang Bali Drone) के नारे लगाने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिल्माया गया था, लोगों द्वारा आकाश में ड्रोन छोड़ने का अद्भुत दृश्य दिखाया गया है, जिससे भगवान हनुमान की पौराणिक उड़ानों की याद ताजा हो जाती है। हनुमान जी वाले इस ड्रोन (Drone) को उड़ते देख ऐसा लग रहा है मानो बजरंगबली (Bajrang Bali Drone) जी सच में हवा में उड़ रहे हैं। क्लिप के शुरुआत आसपास के खड़े लोग ड्रोन के उड़ने पर मंत्रमुग्ध हो कर जय जयकारा लगाने लगते हैं। बैकग्राउंड में ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ गाना बज रहा था। (Bajrang Bali Drone)
देखें वीडियो (Bajrang Bali Drone)…
विज्ञान से ही धर्म का काम काज भी चल रहा हैं।😊
pic.twitter.com/ItNpPkC9oH— Santosh Yadav, Ph.D. (@sky_phd) October 25, 2023
विज्ञान से ही धर्म का कामकाज भी चल रहा हैं (Bajrang Bali Drone)
असल में, इस वीडियो को X हैंडल @sky_phd से पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – विज्ञान से ही धर्म का काम काज भी चल रहा हैं। वीडियो महज 20 सेकंड का है। इसमें ‘हनुमान’ की प्रतिमा को एक ड्रोन से जोड़कर उड़ाया जा रहा है। आस पास लोगों की भीड़ है। जैसे ही ‘हनुमान ड्रोन’ हवा में ऊपर जाता है, लोग धार्मिक नारे लगाने लगते हैं।
वायरल अपडेट (Bajrang Bali Drone) और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
- Also Read : P.I. Meena : क्राइम-डिटेक्टिव ड्रामा ‘पी.आई. मीना’ के प्रीमियर की घोषणा, 3 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇