टेक/ऑटो अपडेट

Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक… माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी

Bajaj Pulsar NS125 : देश की दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनियों में शुमार Bajaj ऑटो ने अपनी स्‍टाइलिश मोटरसाइकिल Pulsar NS 125 को नए अपडेटेड वर्जन में भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड बजाज Pulsar NS 125 को नए लाइटिंग सेटअप और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एसएमएस, कॉल, फोन बैटरी लेवल समेत कई डिटेल मिलती हैं। इस मोटरसाइकिल की मस्कुलर और अग्रेसिव स्टाइल पहले की तरह ही रहेगी। हालांकि, पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत 5,351 रुपए ज्यादा है। आइए जानते है इसमें क्‍या है नया….
Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक... माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी
Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक… माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी

मिल रहे हैं नए फीचर्स (Bajaj Pulsar NS125)

नई Pulsar NS 125 अब एलईडी हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ तो आ ही रही है, वहीं इसमें एक और सबसे बड़ा अपडेट ABS ब्रेकिंग सिस्टम है। हालांकि, कंपनी ने बाइक में केवल एक डिस्क ब्रेक दिया है जो केवल फ्रंट व्हील पर मिलता है। इसके अलावा बाइक में फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है। यह बाइक एलईडी टेल लाइट, पेरिमीटर फ्रेम और मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ पहले से ही आ रही थी।

बाइक में अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिससे राइडर SMS और कॉल नोटिफिकेशन, फोन बैटरी का लेवल जैसी जानकारी देख सकता है। इसके अलावा बाइक में यूएसबी पोर्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यूएसबी पोर्ट से आप अपने फोन या ईयर फोन आदि को चार्ज कर सकते हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से सेफ्टी का ध्यान रखा जा सकता है।

Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक... माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी
Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक… माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी

इंजन और पॉवर

नई Pulsar NS125 को वही 125cc सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 11.8bhp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। नई बजाज Pulsar NS125 का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125आर से होता है।

Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक... माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी
Bajaj Pulsar NS125 : स्‍टाइलिश लुक… माइलेज भी जबरदस्त! Bajaj ने लॉन्च की ये धांसू Pulsar, कीमत है इतनी

बाइक की कीमत (Bajaj Pulsar NS125)

Bajaj ने भारत में अपडेटेड Pulsar NS125 भी लॉन्च कर दी है। जिसकी कीमत 1,04,922 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 5000 ज्यादा है। इसका मतलब नया मॉडल महंगा हो गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125 आर और टीवीएस राइडर 125 से है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button