Ayodhya Ram Mandir: पूरे देश में कई सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. हृदय में राम की आस्था लेकर लाखों की संख्या में भक्त 22 जनवरी को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रवेश करने को लेकर भक्तों को किन नियमों का पालन करना होगा और कितनी दूरी से प्रभु अपने भक्तों को दर्शन देंगे। यह सभी जानकारी राम भक्तों को होना चाहिए। तो आइए जानते है राम मंदिर में पूजा करने के लिए किन-किन नियमों का पालन करना होगा। (Ayodhya Ram Mandir)
अयोध्या में धार्मिक मान्यता (Ayodhya Ram Mandir)
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा हृदयं राखि कौसलपुर राजा” अर्थात भगवान भक्तों के हृदय में ही विराजमान रहते हैं”। अयोध्या में एक धार्मिक मान्यता है कि रामलला के दर्शन से पहले भक्तों को हनुमानगढ़ी मंदिर में पवन पुत्र हनुमान का दर्शन करना चाहिए और उनकी आशीर्वाद लेने के बाद ही रामलला का दर्शन करना चाहिए। कहते हैं यहां बजरंगबली के दर्शन किए बिना रामलला की पूजा अधूरी मानी जाती है। गौरतलब है कि यह एक धार्मिक मान्यता है जरूरी गाइडलाइन नहीं। (Ayodhya Ram Mandir)
राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें (Ayodhya Ram Mandir)
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम मंदिर में प्रवेश करने वालों को मोबाइल, पर्स, कोई भी गैजेट्स जैसे ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बड़े संतजनों का छत्र, बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी, सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित होगा।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम (Ayodhya Ram Mandir)
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11।00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।
सुरक्षा के लिहाज से अगर किसी संत महापुरुष के साथ कोई सुरक्षाकर्मी होंगे तो वो भी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे।
जानकारी के अनुसार निमंत्रण पत्र जिसके नाम का है सिर्फ उसे ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। साथ आए सेवक या शिष्य कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकेंगे।
राम मंदिर में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के मंदिर परिसर से चले जाने के बाद ही संतजनों को राम लला के दर्शन की अनुमति होगी।
राम मंदिर उद्घाटन में भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े पहनकर जा सकते हैं। पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी में जा सकती हैं, हालांकि इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट से कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है।
सिर्फ निमंत्रण पत्र और जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वहीं अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे।
30 फीट की दूरी से करना होगा रामलला का दर्शन (Ayodhya Ram Mandir)
राम मंदिर में प्रवेश के साथ ही आपको सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा। राम मंदिर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा लेकर जाना मना है। अगर आप इन चीजों के साथ पकड़े जाते हैं तो आपकों समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही राम मंदिर में आप किसी भी प्रकार का खाने का सामान नहीं लेकर जा सकते हैं। एंट्री करने से पहले आपको सारा खाने के सामान बाहर ही रखना होगा। साथ ही भक्त रामलला के दर्शन 30 फीट की दूरी से कर सकेंगे।
भक्तों को मिलेगा ये प्रसाद (Ayodhya Ram Mandir)
राम मंदिर में भक्तों को प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी। दर्शन करने के उपरांत आपको प्रसाद के रूप में इलायची दाना दिया जाएगा। इसके अलावा राम मंदिर में पूजा आराधना करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने अभी तक कोई आधिकारिक गाइडलाइंस नहीं जारी किया है। लेकिन सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए आपको मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
कपड़ों को लेकर नया नियम (Ayodhya Ram Mandir)
राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतीय ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। हालांकि, मंदिर परिसर की तरफ से कोई खास ड्रेस कोड नहीं बताया गया है, लेकिन भारतीय पारंपरिक परिधान पहनने वालों को तवज्जों दी जाएगी। (Ayodhya Ram Mandir)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇