
Atikraman Hatao Abhiyan : बैतूल। पिछले एक सप्ताह से नगर पालिका इस कोशिश में लगी हुई थी कि कोतवाली थाने से पेट्रोल पंप तक फैलाया गया अतिक्रमण खुद दुकानदार ही हटा लें। लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई। सूचना और मुनादी का भी कोई असर जब नहीं हुआ तो आज से नगरपालिका ने सख्ती से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। शुरुवात थाना चौक से की गई।
नगर पालिका सहित राजस्व का अमला कर्मचारियों की फौज लेकर दोपहर 12 बजे थाना चौक पहुंच गया था। अमले ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले कब्जे चुन-चुन कर हटाने शुरू किए। इस दौरान थाने के सामने लगी गुमठियां और पाल पर्दे की दुकानें हटाते-हटाते अमला आगे बढ़ रहा था। (Atikraman Hatao Abhiyan)
- यह भी पढ़ें : fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस
चूने की लाइन से तय की सीमा (Atikraman Hatao Abhiyan)
नगर पालिका द्वारा मंगलवार को थाना चौक से पेट्रोल पम्प चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ चूने की लाइन डालकर सीमा तय कर दी गई थी। यानी कि लाइन के आगे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। कुछ दुकानदारों के टिन शेड इसके दायरे में आ रहे थे। जिन्होंने स्वयं ही टीन शेड हटाना शुरू कर दिया था। (Atikraman Hatao Abhiyan)
ड्रेनेज के बाहर भी थी कई दुकानें (Atikraman Hatao Abhiyan)
नपा के राजस्व निरीक्षक ब्रज गोपाल परते ने बताया कि सड़क के सेंटर पॉइंट से दोनों तरफ दस दस फिट की दूरी पर लाइने डालकर सीमा तय की गई है। इसके अलावा कई दुकानें नगर पालिका के ड्रेनेज के बाहर लगी हुइ हैं। उन्हें ड्रेनेज के अंदर किया जा रहा है। (Atikraman Hatao Abhiyan)
- यह भी पढ़ें : Samathan Mulya Par Dhan Kharidi : अभी तक लक्ष्य से आधी भी नहीं हो पाई धान की खरीदी, किसान नहीं ले रहे रुचि
मुहिम चालू होते ही मचा हड़कम्प (Atikraman Hatao Abhiyan)
नगर पालिका की समझाइश सबसे ज्यादा बेअसर बस स्टैंड पर नजर आई। जहां लाइन डालने के बावजूद कब्जाधारियों ने अपनी दुकानें हटाने की जहमत नहीं उठाई। जैसे ही थाना चौक से मुहिम शुरू किए जाने की सूचना मिली बस स्टैंड पर काबिज अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया। (Atikraman Hatao Abhiyan)
- यह भी पढ़ें : Betul Update: वृद्धा की हत्या का खुलासा, नाती ने ही उतारा था दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
आनन फानन में हटाया कब्जा (Atikraman Hatao Abhiyan)
आनन फानन मे कब्जाधारियों ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले अपने कब्जे हटाने शुरू किए ताकि नपा की सख्ती का सामना उन्हें ना करना पड़े। श्री परते ने बताया कि मुहिम शुरू कर दी है। जिन दुकानदारों का कब्जा तय सीमा से बाहर पाया जा रहा है। वहां कब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। (Atikraman Hatao Abhiyan)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion Eye Test : पेड़-पौधों के बीच कहीं छिपा है खतरनाक सांप, हिम्मत है तो 10 सेकंड में ढूंढकर बताएं
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com