Atikraman Hatao Abhiyan : फरियाद का नहीं  हुआ असर, नपा ने शुरू किया अतिक्रमण हटाना

Atikraman Hatao Abhiyan : फरियाद का नहीं  हुआ असर, नपा ने शुरू किया अतिक्रमण हटाना
Atikraman Hatao Abhiyan : फरियाद का नहीं  हुआ असर, नपा ने शुरू किया अतिक्रमण हटाना

Atikraman Hatao Abhiyan : बैतूल। पिछले एक सप्ताह से नगर पालिका इस कोशिश में लगी हुई थी कि कोतवाली थाने से पेट्रोल पंप तक फैलाया गया अतिक्रमण खुद दुकानदार ही हटा लें। लेकिन तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई। सूचना और मुनादी का भी कोई असर जब नहीं हुआ तो आज से नगरपालिका ने सख्ती से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। शुरुवात थाना चौक से की गई।

नगर पालिका सहित राजस्व का अमला कर्मचारियों की फौज लेकर दोपहर 12 बजे थाना चौक पहुंच गया था। अमले ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले कब्जे चुन-चुन कर हटाने शुरू किए। इस दौरान थाने के सामने लगी गुमठियां और पाल पर्दे की दुकानें हटाते-हटाते अमला आगे बढ़ रहा था। (Atikraman Hatao Abhiyan)

चूने की लाइन से तय की सीमा (Atikraman Hatao Abhiyan)

नगर पालिका द्वारा मंगलवार को थाना चौक से पेट्रोल पम्प चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ चूने की लाइन डालकर सीमा तय कर दी गई थी। यानी कि लाइन के आगे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। कुछ दुकानदारों के टिन शेड इसके दायरे में आ रहे थे। जिन्होंने स्वयं ही टीन शेड हटाना शुरू कर दिया था। (Atikraman Hatao Abhiyan)

ड्रेनेज के बाहर भी थी कई दुकानें (Atikraman Hatao Abhiyan)

नपा के राजस्व निरीक्षक  ब्रज गोपाल परते ने बताया कि सड़क के सेंटर पॉइंट से दोनों तरफ दस दस फिट की दूरी पर लाइने डालकर सीमा तय की गई है। इसके अलावा कई दुकानें नगर पालिका के ड्रेनेज के बाहर लगी हुइ हैं। उन्हें ड्रेनेज के अंदर किया जा रहा है। (Atikraman Hatao Abhiyan)

मुहिम चालू होते ही मचा हड़कम्प (Atikraman Hatao Abhiyan)

नगर पालिका की समझाइश सबसे ज्यादा बेअसर बस स्टैंड पर नजर आई। जहां लाइन डालने के बावजूद कब्जाधारियों ने अपनी दुकानें हटाने की जहमत नहीं उठाई। जैसे ही थाना चौक से मुहिम शुरू किए जाने की सूचना मिली बस स्टैंड पर काबिज अवैध कब्जाधारियों में हड़कम्प मच गया। (Atikraman Hatao Abhiyan)

आनन फानन में हटाया कब्जा (Atikraman Hatao Abhiyan)

आनन फानन मे कब्जाधारियों ने अतिक्रमण के दायरे में आने वाले अपने कब्जे हटाने शुरू किए ताकि नपा की सख्ती का सामना उन्हें ना करना पड़े। श्री परते ने बताया कि मुहिम शुरू कर दी है। जिन दुकानदारों का कब्जा तय सीमा से बाहर पाया जा रहा है। वहां कब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही है। (Atikraman Hatao Abhiyan)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News