AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के

By
On:
AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के
AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के

AMO Jaunty Pro EV : देश की सभी छोटी-बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍कूटर को बिक्री के लिए भारतीय बाजर में लॉन्‍च कर रही है। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते देश की टू व्‍हीलर कंपनी AMO Jaunty ने भी बजट सेगमेंट में AMO Jaunty Pro इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को पेश किया है। इस EV में कंपनी ने पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स को उपलब्ध कराया है। इस स्कूटर में कंपनी बेहतर परफॉरमेंस के साथ ज्यादा ड्राइव रेंज ऑफर करती है। अगर आप भी इस EV को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में….

AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के
AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के

मिलेंगी पॉवरफुल बैटरी (AMO Jaunty Pro EV)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बता करें तो इसमें 2.4 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह 249 वाट पावर वाली ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। जिसकी क्षमता ज्यादा पावर और पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगने वाले समय की अगर हम बात करें तो नॉर्मल चार्जर से इसका बैटरी पैक 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के
AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के

सिंगल चार्ज में मिलेंगी जबरदस्त रेंज (AMO Jaunty Pro EV)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर में 100Km की रेंज आपको मिल जाती है। वहीं इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी इसमें देखने को मिल जाती हैं।

AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के
AMO Jaunty Pro EV : सिंगल चार्ज में मिलेंगी 100 Km की रेंज, कीमत सिर्फ 75 हजार, फीचर्स जान रह जाएंगे हक्‍के-बक्‍के

जानिए आधुनिक फीचर्स के साथ EV की कीमत (AMO Jaunty Pro EV)

AMO Jaunty Pro Electric Scooter में बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगा हुआ है। वहीं इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक टाइप हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर आरामदायक राइड के लिए कंपनी ने उपलब्ध कराया है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फास्ट चार्जिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड कंट्रोल स्विच, ईएबीएस, एलईडी हेडलाइट, डीआरएलएस जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आती है।

AMO Electric Jaunty Pro की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर एएमओ इलेक्ट्रिक जॉन्टी प्रो (AMO Electric Jaunty Pro) को 75,600 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। ऑन रोड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 79,292 रुपये पर पहुँच जाती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News