Actress Shazan Padamsee: बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस विवाह के बंधन में बंधने जा रही है। दिल तो बच्चा है जी की एक्ट्रेस शाजान पदमसी और बिजनेसमैन आशीष कनकिया आगामी 5 जून को एक-दूजे के हमसफर बनेंगे। शादी की यहइंटीमेट सेरेमनी मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल में आयोजित की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, यह एक लो-की वेडिंग सेरेमनी होगी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद 7 जून को उसी होटल में संगीत और आफ्टर-पार्टी का आयोजन होगा। जैसे-जैसे उनकी शादी का दिन नजदीक आ रहा है, शाजान और आशीष की शादी को लेकर उत्साह भी लगातार बढ़ रहा है।
सगाई के बाद रोका सेरेमनी (Actress Shazan Padamsee)
शाजान पदमसी, शैरोन प्रभाकर और दिवंगत एल्युक पदमसी की बेटी हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में आशीष से सगाई की थी। इस खूबसूरत सगाई समारोह के बाद 20 जनवरी को पारंपरिक गुजराती स्टाइल में रोका सेरेमनी भी रखी गई थी। हाउसफुल 2 की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस समारोह की खूबसूरत झलकियां भी साझा की थीं। (Actress Shazan Padamsee)
बचपन के दोस्त ने कराई मुलाकात (Actress Shazan Padamsee)
जहां तक दोनों की मुलाकात की बात है तो शाजान ने पहले बताया था कि उन्हें आशीष से उनके बचपन के दोस्त ने मिलवाया था। और पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच खास कनेक्शन महसूस हुआ। कुछ महीनों बाद दोनों ने एक डिनर डेट की और जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी। (Actress Shazan Padamsee)
शाजान को आशीष में यह पसंद (Actress Shazan Padamsee)
एक पुराने इंटरव्यू में शाजान ने कहा था, हम दोनों बहुत हँसते हैं क्योंकि उसमें एक मजेदार और चुलबुला स्वभाव है। वो एक बहुत ही गर्मजोशी और देखभाल करने वाला इंसान है। भले ही हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन हमारे कोर वैल्यूज़ एक जैसे हैं। (Actress Shazan Padamsee)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com