बैतूल में पलटी अनाज से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
बैतूल। बैतूल शहर के अंबेडकर चौक पर शुक्रवार सुबह 7 बजे कृषि उपज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। खैरियत यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कृषि उपज की बोरियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बडोरा मंडी जा रही थी।
यह भी पढ़ें… भीषण हादसा: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जल्द पहुंचकर नम्बर लगाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था। इसके चलते अंबेडकर चौक पर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि ट्रैक्टर नहीं पलटा। इससे ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। सुबह यातायात बिल्कुल नहीं होने से और कोई भी इस हादसे में चोटिल या प्रभावित नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें… एक और हादसा: ट्रक पलटा, महिला की मौत, ड्राइवर गंभीर