
▪️ पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (23 दिसंबर, 2023)
ऊं गं गणपतये नम:
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) मार्गशीर्ष माह
तिथि- द्वादशी 30:23:38
दिन- शनिवार, सूर्य प्रविष्टे 08 पौष गते
नक्षत्र- भरणी 21:17:54
योग- शिव 09:06:19, तत्पश्चात-सिद्ध
करण- बव 18:45:18, तत्पश्चात-बालव
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- मेष 27:16:18, तत्पश्चात-वृषभ राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – दक्षिणायण
सूर्योदय- 07:11:48
सूर्यास्त- 17:28:17
दिन काल- 10:16:29
रात्री काल- 13:43:58
चंद्रोदय- 14:27:03
चंद्रास्त- 28:29:24
राहू काल- 09:46-11:03 अशुभ
यम घंटा- 13:37-14:54 अशुभ
अभिजित- 11:59-12:41 शुभ
दिक-शूल- पूर्व, दक्षिण-पूर्व दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज शनिवार के दिन घी-गुड़ खा कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज द्वादशी तिथि के दिन पोई का साग खाने से शरीर में रोग होता है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शुभ- 08:29 – 09:46
चर- 12:20 – 13:37
लाभ- 13:37 – 14:54
अमृत- 14:54 – 16:11
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
लाभ- 17:28 – 19:11
शुभ- 20:54 – 22:37
अमृत- 22:37 – 24:20
चर- 24:20* – 26:03
लाभ- 29:29 – 31:12
किस होरा में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शनि- 07:12 – 08:03
बृहस्पति- 08:03 – 08:55
मंगल- 08:55 – 09:46
सूर्य- 09:46 – 10:37
शुक्र- 10:37 – 11:29
बुध- 11:29 – 12:20
चन्द्र- 12:20 – 13:11
शनि- 13:11 – 14:03
बृहस्पति- 14:03 – 14:54
मंगल- 14:54 – 15:46
सूर्य- 15:46 – 16:37
शुक्र- 16:37 – 17:28
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
बुध – 17:28 – 18:37
चन्द्र- 18:37 – 19:46
शनि- 19:46 – 20:54
बृहस्पति- 20:54 – 22:03
मंगल- 22:03 – 23:12
सूर्य- 23:12 – 24:20
शुक्र- 24:20- 25:29
बुध- 25:29- 26:38
चन्द्र- 26:38- 27:46
शनि- 27:46- 28:55
बृहस्पति- 28:55- 30:04
मंगल- 30:04- 31:12
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपना कार्य अपने ऑफिस में मन लगाकर करेंगे उसके परिणाम स्वरुप ही आप अपने उच्च अधिकारियों की तारीफ बटोरेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कपड़ों के व्यापारियों को बहुत अधिक मुनाफा मिल सकता है। आप अपने कारखाने में नए-नए किस्म के कपड़ों की वैरायटी रखेंगे तो ग्राहक आपकी ओर आकर्षित होकर अधिक आएंगे। त्योहारों पर आपकी बिक्री बहुत अधिक बढ़ सकती है। युवा जातकों की बात करें तो युवा छात्र किसी भी बात के लिए अधिक परेशान ना हों, बस अपने कार्य पर ध्यान रखें और मेहनत करते रहें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके कार्य समय से पूरे होते चले जाएंगे। किसी बात के कारण आपको मानसिक चिंता हो सकती है। मानसिक चिंता के कारण बीमार भी हो सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का प्रयास करें और आनंदित हों इसीलिए किसी भी प्रकार की चिंता को अपने ऊपर हावी न होने दें, फ्री माइंड होकर कार्य करें। आप सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं। आपको मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका सर गर्व से ऊंचा हो सकता है। आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ वृषभ राशि :- आज का दिन आपका बढ़िया रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने ऑफिस में प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना दिख रही है, इससे आपका मन बहुत अधिक आनंदित रहेगा। आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आप अपने व्यापार में धन का निवेश कर सकते हैं। आपको आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा। आप अपनी बचत के पैसे को अलग करके रखें तथा बैंक इत्यादि में कोई फिक्स भी करवायें। अगर आपकी किसी नए व्यक्ति से जान पहचान हुई है तो आप उससे घर के बाहर का ही संबंध रखें, उस व्यक्ति को घर के अंदर तक ना लायें। यदि आपकी बेटी शादी के योग्य है तो उसके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातकों के लिए अच्छा दिन रहेगा। यदि आप अभिनय के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य मिलेगी। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य के लिए थोड़ा सा सावधान रहें। गर्भवती स्त्रियों की बात करें तो गर्भवती स्त्रियां सावधान रहें, डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही दवाइयां खाएं तथा मॉर्निंग वॉक भी करें। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ मिथुन राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा सावधानी से रहने वाला रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में किसी भी तरह के बाद विवाद से दूर रहें, अन्यथा आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। विवाद और गलतफहमी के कारण आपकी नौकरी पर भी बात आ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो मेडिकल से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप अपने व्यापार में धन का निवेश कर सकते हैं। आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक खुश होंगे तथा उसके साथ आप अपने बचपन की यादों में खोए रहेंगे तथा कुछ समय दुनियादारी के बारे में भी बातें कर सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप होटल मैनेजमेंट में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। यदि आपने मकान दुकनिया प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कोई लोन अप्लाई किया है तो आपको लोन मिल सकता है इससे आपका काम बन सकता है, लोन मिलने से आपको बहुत अधिक खुशी होगी। सेहत की बात करें तो आपकी सेहत सामान्य रहेगी, आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर से संबंधित कोई कार्य जल्दी ही बनने वाला है, आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं। आप अपना कार्य पूरा करने की तैयारी कर लें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने व्यापार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है, इसके लिए आप बहुत ही सोच समझकर अपने धन का निवेश करें, अन्यथा आपको हानि भी हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें, उसके बाद ही गैजेट खरीदें। आपको अपने किसी जानने वाले का कोई शोक समाचार प्राप्त हो सकता है, आप उनके घर उनके दुख के समय में कुछ घड़िया बिताने के लिए जा सकते हैं। आपका मन संतान की ओर से अधिक खुश रहेगा। संतान के करियर को लेकर भी आप बहुत संतुष्ट रहेंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु आपके दांतों का दर्द बहुत अधिक परेशान कर सकता है। आपके दांतों में कैविटी भी हो सकती है, इसके लिए आपको अपना दांत निकलवाना भी पड़ सकता है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – केसरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : Hanuwantiya Island: क्रिसमस और न्यू ईयर पर बना रहे घूमने जाने का प्लान तो ये जगह है सबसे ज्यादा खूबसूरत
♣ सिंह राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके ऑफिस में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं, परंतु आप अपनी चालाकी और सफलता से काम को करेंगे तो आपको प्रमोशन अवश्य मिलेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में किसी के साथ भी आप पार्टनरशिप करने से पहले कई बार सोचें, अन्यथा आपके व्यापार में घाटा भी उठाना पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो आप जो भी नया कार्य करेंगे, उसको करने में आपका मन लगा रहेगा, और आपके मन को उस कार्य को करने में संतुष्टि भी मिलेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें, हफ्ते में एक दिन भी यदि आप परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करेंगे तो उनको बहुत खुशी मिलेगी। आप अपने अच्छे व्यवहार से ही दूसरे लोगों के दिलों पर अपनी छाप बना लेंगे, आपके अंदर ही यह गुण है, अपने इस गुण को अपने अंदर बनाए रखें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो जो लोग काफी समय से बीमार चल रहे हैं तो अभी दवाइयां खाने में आनाकानी ना करें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य और भी गिर सकता है, दवाइयों को खाने से आपका स्वास्थ्य अच्छा हो सकता है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ कन्या राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो मीडिया से जुड़े हुए लोगों को उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं और आप इन अवसरों का लाभ अवश्य उठाएं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का फेर बदल करना चाहते हैं तो ज्यादा फेरबदल करने की आवश्यकता नहीं है। केवल थोड़े से ही बदलाव से आपको बहुत अधिक मुनाफा हो सकता है। युवा जातको की बात करें तो युवा जातक अपने नए दोस्त बनाने से पीछे ना हटें, परंतु केवल अपना दोस्त उन्ही व्यक्तियों को बनाएं जो सत्यवादी हैं और अच्छे हैं। परिवार के लोग आपकी किसी बात का विरोध कर सकते हैं जिससे आपका मन परेशान हो सकता है। परिवार के सदस्यों के मन की बात को समझने का प्रयास करें, वह आपका भला ही चाहते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो बदलते हुए मौसम के कारण आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। आपको सर्दी जुकाम इत्यादि परेशान कर सकता है। यदि आप समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं तो किसी गरीब कन्या के शादी ब्याह में सहयोग कर सकते हैं, इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और आपके परिवार के सदस्य भी आपके इस कार्य से बहुत अधिक खुश रहेंगे। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ तुला राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपके बड़े अधिकारियों का आप अधिक मान सम्मान करें और पीठ पीछे किसी भी तरह की कोई बुराई करने से बचें, अन्यथा कोई चुगलखोर आपकी चुगली अधिकारियों से लगा सकता है और आपकी नौकरी पर आँच आ सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कॉस्मेटिक का व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आप इसमें अपने धन का निवेश कर सकते हैं, आपको लाभ प्राप्त होगा। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी यारी दोस्ती में किसी भी प्रकार के दिखावे से दूर रहें, दोस्ती में किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं करना चाहिए। आपके परिवार में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। आप उसकी आओ भगत में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे तथा शाम के समय में आपको थकावट भी हो सकती है। बाहर के खाने पीने का परहेज करें, अन्यथा आपका पेट खराब हो सकता है। घर का बना हुआ शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन का सेवन करें। आप समय निकाल कर अपना कोई मनपसंद कार्य कर सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और आपका मन भी बहुत अधिक खुश रहेगा। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात कर रहे हैं तो नौकरी में आपको सतर्कता बनाए रखनी होगी, इस सजगता से आपका कार्य ठीक होता जाएगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापार में मुनाफे को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहेगी। युवा जातकों की बात करें तो गणित और विज्ञान विषय आपका बहुत अधिक मजबूत रहेगा, परंतु कमजोर विषय पर भी अधिक ध्यान दें, अन्यथा परीक्षा में फेल हो सकते हैं, सभी विषयों में सामजस्य बनाकर चलें। स्वास्थ्य की बात करें तो आपके माता-पिता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अच्छे से डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां करवायें, परंतु आपका स्वास्थ्य अधिक अच्छा रहेगा। आपको किसी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं रहेगा। यदि आप अपना निजी वाहन चलाते हैं या किसी और के वाहन में सवारी करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए कोई दुर्घटना हो सकती है और आपको शारीरिक चोट भी लग सकती है। यदि आप समाज की भलाई के लिए कुछ कार्य करना चाहते हैं तो आप समाज की भलाई के लिए अच्छे कार्य करते रहें, इससे आपके मन को बहुत अधिक संतुष्टि मिलेगी और समाज में आपका नाम भी होगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ धनु राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यालय में मनपसंद कार्य नहीं मिलेगा, इसके कारण परेशान ना हों, बल्कि मेहनत के साथ इस कार्य को करते रहें, आगे जाकर आपको आपका मनचाहा कार्य मिल सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो हार्डवेयर का बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। अन्य बिजनेस में अपनी गति को आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक पूरी श्रद्धा और मन के साथ अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, उनके आशीर्वाद से आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आपके बिगड़े हुए सभी कार्य बन सकते हैं। आपका अपने ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति के साथ में वाद विवाद हो सकता है। आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहें, अन्यथा झगड़ा अधिक बढ़ सकता है। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें तो यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो वह आपको अधिक परेशान कर सकती है इसलिए आप किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपकी एलर्जी और अधिक बढ़ सकती है। यदि आप किसी नए स्थान पर जाएंगे तो वहां पर आपको नए लोगों से संपर्क बनाने में थोड़ा समय लग सकता है। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : बीवी बोली- आपके पास मोजे नही हैं न चलो मार्केट, वापसी में पति के हाथों में….
♣ मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक तक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपने दफ्तर में कार्य करने का जो भी तरीका अपनाया है उससे आपके बॉस बहुत अधिक खुश होंगे और वह खुश होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं, इससे आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आप यदि कोई भी निर्णय लेंगे तो आप अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें, अन्यथा आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने को अपडेट रखें, अपने को अपडेट करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहें, आप सफल अवश्य होंगे। आप अपने परिवार के साथ मिलकर शाम की आरती में भाग अवश्य लें, आपके परिवार में सुख समृद्धि और धन की अच्छी स्थिति बनी रहेगी। स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके परिवार में कोई नवजात बच्चा है तो उसके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसीलिए आप शिशु और उसकी मां दोनों को डॉक्टर के पास अवश्य लेकर जाएं। यदि आप समाज की भलाई के लिए कोई कार्य करते हैं तो आप किसी चैरिटी में सहयोग करने से पीछे ना हटें, जरूरतमंद लोगों की मदद भी हमेशा करते रहें, ईश्वर आपका भला अवश्य करेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
♣ कुंभ राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप अपने करियर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आपके लिए उचित समय है। आपके लिए कोई अच्छा ऑफर मिले तो आपको उसका लाभ लेना चाहिए और आप अपनी नौकरी को बदल सकते हैं, वहां पर आपको अधिक वेतन प्राप्त होगा। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी। व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा, परंतु यदि आप अपने व्यापार में किसी प्रकार का कोई फेर बदल करना चाहते हैं तो सोच समझ कर करें, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है और आपके व्यापार में हानि हो सकती है। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल बहुत ही अधिक सोच समझकर करें, अन्यथा आप कहीं गलत जगह पर भी फंस सकते हैं। आप अपने परिवार के किसी सदस्य के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं। आप इस परेशानी से घबरायें नहीं, बल्कि संतुलित व्यवहार और संयम से आप अपनी इस परेशानी से बाहर निकल सकते हैं। आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ शॉपिंग करने के लिए मॉल इत्यादि में जा सकते हैं। शॉपिंग करने से पहले आप अपने बजट की स्थिति पर ध्यान अवश्य दें। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें : Eklavya School Admission : एकलव्य स्कूलों में प्रवेश के लिए 8 जनवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, इन्हें मिलेगा आरक्षण
♣ मीन राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा तनाव वाला हो सकता है। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो ऑफिस में आपके ऊपर कार्य का बहुत अधिक बोझ हो सकता है। जिसके कारण आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आप अपने कार्य को समय से निपटाने का प्रयास करें, अन्यथा आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए दूसरों के देखा देखी अधिक कर्ज न लें, अन्यथा आप परेशानी में फंस सकते हैं और आपके व्यापार में घाटा भी हो सकता है। युवा जातकों की बात करें तो आप अपने कोर्स के लिए किसी से पैसा उधार ना लें, अन्यथा आप परेशानी में फंस सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ में ताल-मेल बनाकर चलें। आप अपने जीवन साथी के विचारों को भी महत्व दें और अपने जीवनसाथी की बातों को भी सुनें उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचे, अन्यथा आपका जीवन साथी आपसे नाराज हो सकता है। यदि आप शराब, सिगरेट या गुटखा का सेवन करते हैं, तो आप इन सब मादक वस्तुओं का त्याग कर दें, अन्यथा आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
तर्कविहीनो वैद्य: लक्षण हीनश्च पण्डितो लोके।
भावविहीनो धर्मो नूनं हस्यन्ते त्रीण्यपि॥
भावार्थ :- तर्क विहीन वैद्य, लक्षण विहीन पंडित, और भाव रहित धर्म – ये अवश्य ही जगत में हंसी के पात्र बनते हैं। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
पूर्णा ज्योतिष केन्द्र, भैंसदेही
मोबाइल : 9406950313
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇