Aadhaar New Rules: आज के समय में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो हर व्यक्ति के पास होना चाहिए। इसलिए देश के सभी भारतीय लोगों को आधार कार्ड बनवाना चाहिए, क्योंकि कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आधार कार्ड बहुत ज्यादा जरूरी है। आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर किया जाता है। चाहे फिर स्कूल में एडमिशन करवाना हो या बैंक में खाता खोलना है। (Aadhaar New Rules)
हालांकि आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कई तरह की गलतियां होती है जैसे- जन्म तारीख, स्वयं का नाम, गांव का नाम, आदि, जिन्हें बाद में ठीक करवाना होता है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें आधार कार्ड अपडेट करने पर आपको नया फॉर्म भरना होगा। आइए जानते है क्या है नया नियम (Aadhaar New Rules)….
आधार कार्ड में करेक्शन होगा बेहद आसान (Aadhaar New Rules)
आधार में करेक्शन करवाना अब और भी ज्यादा आसान हो जाएगा, क्योंकि अब उन चीजों को भी ऑनलाइन करेक्शन में शामिल किया जा रहा है, जिन्हें पहले आधार सेंटर जाकर अपडेट करना होता था। आपको जानकारी के लिए बता दें की नए आधार कार्ड बनाने और आधार में अपडेट के लिए पुराने फॉर्म को नए फॉर्म से बदला गया है, इस नए फॉर्म में आपको कुछ और विकल्प भी दिए जाएंगे। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति फॉर्म-1 को भर सकता है। इन फॉर्म को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया गया है, जिस चीज में आपको करेक्शन या अपडेट करना है उसमें कर सकते हैं।
सभी जगह पड़ती है आधार कार्ड की जरूरत (Aadhaar New Rules)
मोबाइल सिम खरीदना हो, बैंक से जुड़े काम हो, किश्त लेना हो बहुत से ऐसे काम होते है जहां पर Aadhar Card की ज़रूरी होती है। आधार पे 12 अंकों का एकल कोड होता है, जो हर जगह ज़रूरी होता है। इसमें व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी शामिल होती है। आधार कार्ड सभी के पास होना बहुत जरूरी है।
NRI फॉर्म भी हुए जारी (Aadhaar New Rules)
विदेश में रहने वाले भारतीयों यानी NRIs के लिए भी फॉर्म-2 और फॉर्म-3 जारी किया गया है। फॉर्म-2 के तहत वो लोग आएंगे, जिनके पास भारत के बाहर के पते का प्रमाण पत्र है। भारतीय पते वाले लोग फॉर्म-3 का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग फॉर्म जारी किए गए हैं। (Aadhaar New Rules)
- Also Read: Voter ID-Aadhaar Card Link: आधार को वोटर आईडी से लिंक कराने सरकार का नया आदेश, जानना है बेहद जरूरी
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇