Pat Pratiyogita : तूफानी रफ्तार से दौड़े सचिन और शंभू, जीती पट प्रतियोगिता

Pat Pratiyogita : तूफानी रफ्तार से दौड़े सचिन और शंभू, जीती पट प्रतियोगिता
Pat Pratiyogita : तूफानी रफ्तार से दौड़े सचिन और शंभू, जीती पट प्रतियोगिता

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Pat Pratiyogita :जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में पदम शेष सेवा समिति के द्वारा पांढरीढाना में आयोजित तीन दिवसीय बैल जोड़ी पट प्रतियोगिता के अंतिम दिन अनेक किसानों ने अपनी बैल जोड़ियों के माध्यम से पट प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में बैतूल जिले के मुलताई जामगांव निवासी बाबा पटेल साईंखेड़ा थाना की बैल जोड़ी सचिन और शंभू ने सबसे तेज रफ्तार में दौड़ कर 5 सेकेंड 83 में दौड़ पूरी की। उन्हें प्रथम पुरस्कार प्रदान किया किया। (Pat Pratiyogita )

यह पुरस्कार राजसिंह परिहार उर्फ पिंटू भैया के हाथों वितरित किया गया। प्रतियोगिता में द्वितीय एवं अन्य पुरस्कार भी दिए गए। (Pat Pratiyogita )

इस अवसर पर सरपंच केवल सिंह ठाकुर, अरुण साबले, सोनू राने, संदीप महस्की, अनेकराव गीद, हेमु माथनकर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।(Pat Pratiyogita )

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com