General Knowledge Questions: एक ऐसी होती है कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है, दिमाग पर जोर देकर बताओ उसका नाम…

By
On:

General Knowledge Questions: एक ऐसी होती है कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है, दिमाग पर जोर देकर बताओ उसका नाम...

General Knowledge Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्‍तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…

IAS Interview Questions : एक व्यक्ति ने एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ, आखिर यह कैसे संभव है..?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

Also Read: Maths Tricky Questions: यदि 2 + 7 = 12, 3 + 12 = 18, 4 + 20 = 28, 4 = 4325 होता है तो 6 + 25 = ? क्‍या होगा, 99 प्रतिशत जवाब देना में फेल?

  • प्रश्न – हाल ही में विदेश राज्यमंत्री “मीनाक्षी लेखी” किस देश की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गई है?

उत्तर – क्रोएशिया

  • प्रश्न – हाल ही में ने कहा NHAI ने कहा वन के प्रवेश मार्गों पर फास्टैग आधारित भुगतान प्रणाली लागू की है?

उत्तर – तेलंगाना

Also Read: Most Expensive Potato: सबसे महंगा आलू! 50 हजार रुपए किलो हैं इसकी कीमत, ये है खासियत

  • प्रश्न – हाल ही में किसने अपने प्रयुक्त वाहनों के लिए ई – मार्केटप्लेस लॉन्च किया है?

उत्तर – अशोक लीलैंड

  • प्रश्न  – हाल ही में सतलुज जल विद्युत निगम किस देश में 66 9 मेगावाट लोअर अरुण हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने जा रही है?

उत्तर – नेपाल

Also Read: Maths Tricky Questions: कैसे करते है सॉल्‍व 2+3=45 इसे सिर्फ गणित के महारथी ही हल कर सकते है?

  • प्रश्न – हाल ही में हाथी बचाओ दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 16 अप्रैल

  • प्रश्न – हाल ही में यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस ट्रेड एंड डेवलपमेंट (UNCAD) की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?

उत्तर – 06%

Also Read: Optical Illusion Quiz: खेल के मैदान में छिपी है कार, जिसको आपको 10 सेकंड के अन्‍दर ढूंढकर निकालना है, 99 प्रतिशत हो गए फेल

  • प्रश्न – हाल ही में “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” को कहां से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है?

उत्तर – नई दिल्ली

  • प्रश्न – हाल ही में किस शहर में पहला “रेट जार” (Rat -Jhar) नियुक्त किया गया है?

उत्तर – न्यूयॉर्क (USA)

Also Read: Online Fraud Se Kaise Bache: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने इन बातों का रखें ध्‍यान, याद करें हेल्पलाइन नंबर

आज के सवाल का जवाब (General Knowledge Questions)

जवाब – छिपकली।

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News