MP Youth Policy : मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 12वीं पास होने के बाद हर महीने मिलेंगे 8000

MP Youth Policy : मुख्यमंत्री शिवराज ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, 12वीं पास होने के बाद हर महीने मिलेंगे 8000
MP Youth Policy : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज “यूथ महापंचायत” में “मध्यप्रदेश युवा नीति” लांच की। उन्होंने इस दौरान प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए घोषणा की कि 12वीं के बाद युवाओं को सरकार ₹8000 महीने देगी। यह राशि “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” अंतर्गत अलग-अलग सेक्टर में ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को मिलेगी। साथ ही 1 लाख 24 हजार सरकारी पदों पर भी भर्तियां होगी। इसके अतिरिक्त उद्योगों के जरिए 29 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद सभा में ‘वी लव मामा’ के जमकर नारे भी लगे और सीएम ने भी इसके जवाब में कहा कि ‘आई लव भांजे और भांजियां।

आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘यूथ महापंचायत’ एवं ‘युवा नीति’ की घोषणा की।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया गया। यूथ महापंचायत में “युवा पोर्टल” का लोकार्पण भी हुआ। यह पोर्टल व्यापक ऑनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है।

MP Youth Policy सीएम की बड़ी घोषणाएं

यूथ महापंचायत में सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 1 लाख 24 सरकारी नौकरियां देंगे एवं उद्योगों के जरिए 29 लोगों को मध्य प्रदेश सरकार नौकरियां देगी। इसी के साथ भोपाल के अलावा ग्वालियर जबलपुर सागर रीवा रीवा में भी ग्लोबल स्किल पार्क बनेंगे। उन्हने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि मैं बेरोजगारी भत्ते का विरोधी हूं और हम प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना प्रारंभ करेंगे। शिक्षित बेरोजगारों से प्रशिक्षण दिलवाएंगे और 8000 रूपये महीने उन्हें दिया जाएगा। इसी के साथ एक और बड़ा ऐलान करते हुए उन्होनने कहा कि 100 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि युवा एक बार फीस भरकर साल भर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रवेश परीक्षाओं मैं बैठ सकेंगे। दिल्ली में नौकरी के लिए जाते समय मध्य प्रदेश भवन में रहने का मौका भी सरकार देगी।

1 अप्रैल से शराब दुकानों के अहाते होंगे बंद

सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल से सभी शराब दुकानों के अहाते बंद होंगे। कोई भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब नहीं पी सकेगा और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होने युवाओं से कहा कि मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाकर खेलकूद में रूचि बढ़ाएं जिससे न केवल उनका शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। इसी के साथ सीएम शिवराज ने युवाओं को संकल्प दिलाया कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News