Magarmach Viral Video : बच्चे ने स्कूल बैग की तरह पीठ पर मगरमच्छ को कराई सवारी, हिम्मत देख लोग हैरान, देखें वीडियो

Magarmach Viral Video: The child made the crocodile ride on his back like a school bag, people were surprised to see the courage, watch the video

Magarmach Viral Video : बच्चे ने स्कूल बैग की तरह पीठ पर मगरमच्छ को कराई सवारी, हिम्मत देख लोग हैरान, देखें वीडियोMagarmach Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर मगरमच्छ से जुड़े का वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई लोग इतने खतरनाक शिकारी जानवर से भी पंगा लेने से बाज नहीं आते। कई बार तो यह जानवर इन्हें नुकसान पहुंचा देता है, लेकिन इसके बावजूद लोग मगरमच्छ के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा खूंखार मगरमच्छ को अपनी पीठ पर बोरे की तरह लादकर चलता नजर आ रहा है। वीडियो में बच्चे की हिम्मत देखकर लोग काफी हैरान है।

Magarmach Viral Video : इंस्टाग्राम अकाउंट earth.reel पर शेयर एक वीडियो में छोटा सा बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ को लादकर घूमता दिखाई दिया। इस दौरान बच्चे का अंदाज कुछ ऐसा था मानो पीठ पर स्कूल का बैग टांगकर घूम रहा हो  ना डर, ना घबराहट बिल्कुल बिंदास था बच्चा आप भी देखिए वीडियो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Earth Reels (@earth.reel)

स्कूल बैग के द्वारा पीठ पर लाद लिया मगरमच्छ (Magarmach Viral Video)

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है यह बच्चा काफी निडर है। बेफिक्री से मगरमच्छ को पीठ पर लादकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। उसे बच्चे ने अपनी पीठ पर दोनों हाथों से पकड़कर टांग रखा था। वीडियो देखकर आप बखूबी समझ सकते हैं कि वो मगरमच्छ ना तो बेहोश था ना मरा हुआ और न ही कोई खिलौना बल्कि वो पानी में रहने वाला जीता जागता शिकारी था जो शेर का शिकार भी आसानी से कर लेता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker