Betul Samachar: प्राचार्य सहित चार शिक्षक सस्पेंड, आयुक्त ने गिराई गाज, परीक्षा में नकल के प्रयास का मामला

Betul News : प्राचार्य सहित चार शिक्षक सस्पेंड, आयुक्त ने गिराई गाज, परीक्षा में नकल के प्रयास का मामला

Betul Samachar: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में डेढ़ दर्जन शिक्षकों और भृत्यों पर पूर्व में ही कार्यवाही की जा चुकी है। मामला जिले के एक परीक्षा केंद्र में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के प्रयास से जुड़ा है।

हाल ही में आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर से गठित उड़न दस्ता दल द्वारा गत 6 मार्च को विकासखंड भीमपुर के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया।

इस पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली विकासखंड भीमपुर एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुढाना उच्च शिक्षक प्रियंका पालीवाल एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभुढाना परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आयुक्त नर्मदापुरम श्री शुक्ला द्वारा उक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

गणित विषय में नहीं बना नकल प्रकरण (Betul Samachar)

मंगलवार को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत गणित विषय का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें 2434 परीक्षार्थियों में से 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार 2400 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। गणित विषय की परीक्षा जिले के 104 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस दौरान जिला एवं विकासखंड स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण किया गया।

जिले के इन केंद्रों पर पहुंचे उड़नदस्ते

आज निरीक्षण किए गए परीक्षा केंद्रों में ससुंद्रा, अंधारिया, बारव्ही, करोला मुलताई, कन्या मुलताई, लाइफ कैरियर आमला, पैराडाइस आमला, कन्या भैंसदेही, सरस्वती भैंसदेही, उत्कृष्ट घोड़ाडोंगरी इत्यादि परीक्षा केंद्र सम्मिलित रहे। आज जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार 24 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुक कीपिंग एण्ड एकांउटेन्सी इनवायरमेंटल एज्युकेशन विषय का प्रश्न पत्र होना है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News