Gold Silver Price: आखरी मौका! जल्‍द 65000 रुपए तक जा सकती हैं सोने के कीमत, 61000 का आंकड़ा हो गया पार

Gold Silver Price: Last chance! Gold price may soon go up to Rs 65000, cross 61000 mark

Gold Silver Price: आखरी मौका! जल्‍द 65000 रुपए तक जा सकती हैं सोने के कीमत, 61000 का आंकड़ा हो गया पार
Gold Silver Price: इन दिनों सोने के भाव रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज फिर सोने के भाव में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली हैं। वैश्विक स्‍तरों पर सोना महंगा होते जा रहा है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 61,430 रु तक पहुंच गई। अमेरिका व यूरोप में बैंकिंग संकट और मंदी की कयासों के बीच सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों में दिल्ली सहित देश के प्रमुख सराफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price In india) में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है। एक्‍सपर्ट के मुताबिक अभी सोने के भाव और बढ़ने वाले है। चलिए जानते हैं सोने के भाव को लेकर एक्‍सपर्ट की क्‍या राय है।

cnbcTv 18 हिंन्‍दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आने वाले महीनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है। जून तक सोने के दामों उछाल बने रहने की संभावना बाजार जानकारों को है। IIFL सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम आने वाले दिनों में 62 हजार तक पहुंच सकते हैं। निर्मल बंग ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जून तक सोने की कीमत 63000 रुपये हो सकती है। केडिया कमोडिटी और एक्सिस सिक्योरिटीज ने का अनुमान है कि सोने के दाम 62000 से लेकर 62500 तक जा सकते हैं।

यदि आप आज सोना खरीदने का प्‍लान बना रहे है तो इसके लिए आपको आज का सोने का भाव जान लेना जरूरी है।

आज का चांदी का भाव | Silver Rate Today

आज भी चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव आज चांदी 72,000 रुपये किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 72,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।

कैरेट के हिसाब से जानें कितना शुद्ध है सोना (Gold Today Price)24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी

  • 23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी
  • 21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी
  • 18 कैरेट का सोना 75 फीसदी17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी
  • 14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी

ऐसे पता करें सोने की शुद्धता | This is how the purity of gold is determined

आज के समय में नकली वस्‍तुओं का चलन बढ़ गया है। ऐसे में सोने और चांदी खरीदने से पहले इसकी शुद्धता की जांच की जाना बेहद जरूरी हो जाता है। ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं। इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है। ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है। 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है। उस पर 999 अंक दर्ज होगा। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा। 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।

हॉलमार्क का रखें ध्यान | Keep in mind the hallmark

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

मिस्ड कॉल से पता करिए सोने का भाव (Gold Silver Price)

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker