Yezdi Roadster : Bullet को तो भूल ही जाओ! सबसे कमाल की हैं ये बाइक, दो कंपनी ने मिलकर किया तैयार
Yezdi Roadster: Forget Bullet! These bikes are the most amazing, two companies prepared together
Yezdi Roadster : आयशर मोटर्स के पैरंट कंपनी वाली Royal Enfield Bullet 350 का तो कोई तोड़ ही नहीं रहा है। हमेशा सबसे ज्यादा चर्चित और सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को टक्कर देने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा और जावा ने मिलकर एक शानदार बाइक तैयार कर ली है। यह बाइक बुलेट का मार्केट खत्म करने का दम रखती है। आज हम आपको इस बाइक के कुछ बेहतरीन फीचर और सभी डिटेल्स बता रहे हैं।
ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट है यह बाइक येज्दी रोडस्टार (Yezdi Roadster)
Yezdi की क्रूजर बाइक Roadster नियो-रेट्रो डिज़ाइन स्टाइल के साथ शानदार दिखती है। Yezdi ने रोडस्टार में 334cc इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन Jawa बाइक में इस्तेमाल होता है। यह बाइक स्पेशल तौर पर ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है।
इस बाइक को तीन खूबसूरत रंगों में उतारा गया है। Yezdi Roadster को स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन और गैलेंट ग्रे के साथ ही सिन सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। बाइक में आप को 3 राइडिंग मोड मिल रहे है, जिससे कि आप किसी भी वेदर कंडीशन में आसानी से चला सकते।
येज़्दी रोडस्टर प्राइस (Yezdi Roadster)
भारत में येज़्दी रोडस्टर की कीमत 2,01,142 से शुरू होती है और 2,09,142 तक जाती है। येज़्दी रोडस्टर 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें Yezdi Roadster ग्लैसिअल वाइट, Yezdi Roadster Crimson Dual Tone शामिल है। Yezdi Roadster Sin Silver टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 2,09,142 है।