Auto Viral Video: ऑटो रिक्शा भारत में आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे। कई लोग इन ऑटो को अपग्रेड करते हैं और मॉडिफाई करके एकदम शानदार बना देते हैं। आपने अच्छे साउंड सिस्टम वाले ऑटो रिक्शा तो देखे होंगे लेकिन आज जो ऑटो रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक ऑटो रिक्शा वाले ने अपनी ऑटो को लग्जरी कार बना दिया है जब ऑटो सड़क पर निकली तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई और इसके साथ सेल्फी खिंचवाने लोग जमा होते चले गए।
यह वीडियो शनिवार को बिजनेस मैग्नेट हर्ष गोयनका ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक साधारण ऑटोरिक्शा को एक लक्जरी वाहन के रूप में डिजाइन किया गया दिखाया गया है। बिना छत वाले वाहन को चमकदार काले बाहरी और आलीशान सीटों से सजाया गया है।
- Also Read : Bhabhi Dance Video: सपना चौधरी को टक्कर देने छत पर भाभी ने किया डांस ऐसे लगाए ठुमके, हिल गया इंटरनेट
गोयनका ने इस कस्टमाइज्ड ऑटोरिक्शा का बिना तारीख वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर विजय माल्या को कम कीमत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती तो @NaikAvishkar’. गोयनका के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह अच्छा और काफी रॉयल लग रहा है. हम भारतीय बहुत सी चीजों को बेहतर आकार देने में सर्वश्रेष्ठ और प्रशंसनीय हैं’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘वाह! भारतीय सड़कें इतनी ग्लैमरस दिखने लगेंगी!’
वायरल हो रहा वीडियो (Auto Viral Video)
सोशल मीडिया पर इस ऑटो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और नेटीजंस इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि यह पहला मामला नहीं है कि किसी ऑटो रिक्शा को मॉडिफाई किया गया है और उसका वीडियो वायरल हुआ है लेकिन ऑटो को लग्जरी कार का रूप लोगों को आकर्षित कर रहा है।