Footballer Dog Video: फुटबॉलर डॉगी सिर पर नचाता है बॉल, स्किल्स के आगे प्रोफेशनल्स भी ढेर, वीडियो देख हो जाओगे हैरान

Footballer Dog Video: Footballer Dog dances ball on head, professionals are also stacked in front of skills, you will be surprised to see the video

Footballer Dog Video: फुटबॉलर डॉगी सिर पर नचाता है बॉल, स्किल्स के आगे प्रोफेशनल्स भी ढेर, वीडियो देख हो जाओगे हैरान

Footballer Dog Video : सोशल मीडिया पर एक डॉगी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो आपको हैरान तो करेगा ही, साथ ही आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला देगा। दरअसल, यह डॉगी किसी प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह एक बॉल को अपने सिर पर उठाएं कला बाजार दिखा रहा है। वीडियो में डॉगी वालों को इस तरह संतुलित रखता है और नीचे नहीं गिरने देता है। जैसे कोई वह प्रोफेशनल फुटबॉलर हो।

सिर पर रखी बाल और गिरने नहीं दिया Footballer Dog Video

इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति डॉगी की तरफ फुटबॉल फेंकता है। फिर डॉगी अपने सिर पर बॉल को स्थिर रखता है। इस दौरान वह बॉल को नीचे बिल्कुल नहीं गिरने देता है। 21 सेकंड के वीडियो में डॉगी प्रोफेशनल फुटबॉलर की तरह बॉल को संभाले रखता है, लेकिन आखिरी में थोड़ा सा मिस हो जाता है और बॉल गिर जाती है। फिर भी 20 सेकंड तक अपने सिर पर बॉल को संभाले रखना किसी आम व्यक्ति के बस की भी बात नहीं है, लेकिन इस डॉगी ने यह करके दिखाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

यह मनमोहक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। ट्विटर पर शेयर किया जाने के बाद इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई और लोगों ने इसे अपने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पर नेटीजंस भी अपनी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट पाए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह डॉगी फुटबॉल टीम में भी खेल सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker