Sanp Ka Viral Video: सांप भी लगाता है लंबी छलांग, यकीन ना हो तो देखें वीडियो, ऐसे लगा कि सांप नहीं बल्कि हो इंसान

Snake Ka Viral Video: Snake also jumps long, if you don't believe then watch the video, it felt like a human being, not a snake

Sanp Ka Viral Video: सांप भी लगाता है लंबी छलांग, यकीन ना हो तो देखें वीडियो, ऐसे लगा कि सांप नहीं बल्कि हो इंसान

Sanp Ka Viral Video: आपने सांपों के कई वीडियो देखे होंगे। किसी में वह फन फैलाए नजर आया होगा तो किसी में नागिन के साथ प्रेमालाप करते हुए दिखा होगा। हां, कुछ समय पहले एक मजेदार वीडियो भी सामने आया था। उस वीडियो में चप्पल मारकर फेंकते ही सांप वह चप्पल लेकर ही चंपत हो जाता है। इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सनसनी मचाई थी और खासा पसंद किया गया था।

इन सबके बावजूद हम आज जो बताने जा रहे हैं, वैसी एक्टिविटी करते आपने सांप को हरगिज नहीं देखा होगा। जरा सोचिए, क्या आपने किसी सांप को कभी किसी ऊंची जगह से हुबहू इंसानों की तरह छलांग लगाते देखा है। शर्तिया तौर पर आपका जवाब होगा… बिलकुल नहीं। हालांकि आज का वीडियो देखने के बाद आपकी सोच भी बदल जाएगी और जवाब भी।

यहां देखें वीडियो(Sanp Ka Viral Video)

दरअसल, इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को छलांग लगाते दिखाया गया है। यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और इसके साथ ही लोगों को इस वीडियो से सांपों के बारे में नई जानकारी भी मिल रही है। यह वीडियो आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Supriya Sahu) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने इसे इनक्रेडिबल बताते हुए एक इमोजी भी बनाई है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मकान की छत पर एक सांप बैठा है। उस सांप को नीचे उतरना होता है। वैसे तो सांप कहीं भी रेंगकर ही जाते हैं, लेकिन यहां यह सांप एक नया ही तरीका अख्तियार करता है। किसी इंसान की तरह वह पहले थोड़ा पीछे होता है और उसके बाद लंबी छलांग लगाकर छपाक से नीचे गिरता है। इसके बाद संभलते ही वह अपनी राह निकल जाता है। उड़ने वाले कुछ सांपों के बारे में तो सुना है। लेकिन, सांप को इस तरह छलांग लगाकर दूरी तय करते हुए संभवतः लोगों ने पहली बार देखा होगा। यही वजह है कि यह नजारा लोगों की उत्सुकता और कौतूहल का विषय बना है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker