एसपी (SP) सिमाला प्रसाद के निर्देश पर सट्टा-जुआ (speculative gambling) जैसी सामाजिक बुराइयों (social evils) पर अंकुश लगाने जिले में पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुद्धि (Operation Shuddhi) चलाया जा रहा है। इसके तहत सटोरियों और जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसके नतीजे भी अब सामने आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें… झोपड़ियों में बन रही थी अवैध शराब, कार व बाइक जब्त
बैतूल गंज थाना पुलिस ने इस अभियान के तहत सट्टे के मामले में एक बड़ी कार्यवाही की है। थाना बैतूल गंज टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर एक आरोपी तनवीर को हमलापुर में सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से 56100 रुपये की राशि जब्त की गई।
यह भी पढ़ें… मोटर साईकिलें चोर कर आपस में कर लिया था बंटवारा, 3 गिरफ्तार
पकड़े गए एजेंट तनवीर से पूछताछ करने पर उसने खाईवाल अंसार के लिए सट्टा लिखने की बात स्वीकार की। इस पर खाईवाल को भी गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआई सुश्री शर्मा ने बताया कि सट्टा-जुआ के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें… आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 12 जनवरी, 2022)