मोटर साईकिलें चोर कर आपस में कर लिया था बंटवारा, 3 गिरफ्तार

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    शातिर चोरों ने बाइक तो चुरा ली पर वे ‘तीसरी आंख’ से नहीं बच सके। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उनकी करतूत का खुलासा हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पूछताछ की तो कई बाइक चोरी के मामलों का खुलासा हो गया। मामला सारणी थाना क्षेत्र की पाथाखेड़ा पुलिस चौकी का है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 3 बाइक और एक बाइक का इंजन बरामद किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश चल रही है।

    पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि पुलिस थाना सारणी में आवेदक ज्ञानेश्वर भुमरकर पिता सुखदास भुमरकर निवासी संत रविदास कॉलोनी पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट की थी कि 4 जनवरी 2022 को प्रातः 11.30 बजे उसकी सफेद रंग की टीवीएस अपाची मोटर सायकल क्रमांक MP-48 MJ 6872 को बगडोना कॉलेज गेट के पास बालाजी टी स्टाल के सामने से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

    बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करने विशेष टीम गठित की गई। इसमें पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी, एएसआई एसएम हुसैन, आरक्षके सोनू सूर्यवंशी, गजानन्द, रमेश, आशीष, सैनिक विनोर को शामिल किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरा तथा मुखबिरों से जानकारी प्राप्त की गई। इस पर संदेही शिव कुमार उईके निवासी ग्राम जाजबोडी थाना सारणी से पूछताछ की गई।

    उसने अपने साथी नरेन्द्र सलाम निवासी हीरापल्ला, शिवराज ईवने निवासी ग्राम जाजबोडी, रोहित मर्सकोले निवासी जाजबोडी, अमित मर्सकोले निवासी बन्दीढाना सालीढाना थाना सारणी के साथ मिलकर अपाची मोटर सायकल चोरी करना बताया। इसके साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी बगडोना थाना सारणी तथा छोटा महादेव भोपाली से भी एक टीवीएस स्पोर्ट तथा बजाज डिस्कवर मोटर सायकल चोरी करने की जानकारी दी।

    उसने बताया कि उन्होंने एक-एक मोटर सायकल आपस में बांट ली थी। इसके बाद शिव कुमार उईके पिता जंगलू उईके (19), नरेन्द्र सलाम पिता धनाराम सलाम (19) शिवराज ईवने औरपिता साधूराम ईवने (28) से 3 मोटर सायकल टीवीएस अपाची MP-48 MJ-6872, बजाज डिस्कवर MP-48 MH 3303 और टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल MP48 MK-5215 पुलिस चौकी पाथाखेडा में जप्त की गई। आरोपी रोहित मर्सकोले निवासी जाजबोडी तथा अमित मर्सकोले निवासी बन्दीढाना एवं अन्य मोटर साइकिलों की तलाश जारी है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker