झोपड़ियों में बन रही थी अवैध शराब, कार व बाइक जब्त

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल से सटे सोनाघाटी स्थित पारधीढाना में अवैध शराब (illicit liquor) बनाकर बेची जा रही थी। इस सम्बंध में सूचना मिलने पर बैतूल कोतवाली पुलिस ने वहां छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने वहां चल रही दारू भट्टी (liquor furnace) को तहस नहस कर दिया है। इसके साथ ही अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु व पारधी परिवारों के जीवन में सुधार को लेकर जागरूक किया।

    टीआई कोतवाली अपाला सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और एसडीओपी नितेश पटेल द्वारा आदेशित किया गया। इस पर आज थाना कोतवाली बैतूल में अवैध शराब बनाने व बेचने की सूचना की तस्दीक हेतु थाने से टीम गठित कर सोनाघाटी पारधीढाना में दबिश दी गई। जहाँ झुग्गी झोपड़ियों के अंदर छिपाकर बनाई गई कच्ची शराब बनाने की हाथ भट्टी व लाहन मिला। जिसे स्टाफ की मदद से नष्ट किया गया। पारधीढाना में मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध कच्ची शराब न बनाने की समझाईश दी गई।

    मौके पर खड़ी कार व मोटर साईकिल के दस्तावेज पूछे गये। जिनके दस्तावेज मौके पर पेश नहीं किये गये। कार व दो मोटर साईकिलों को पुलिस थाने लेकर आई है। इनकी तस्दीक उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर अच्छा जीवनयापन करने की समझाईस दी गई तथा कोई भी अवैध गतिविधियाँ होने की सूचना के लिये के पुलिस थाना कोतवाली व पुलिस कन्ट्रोल रूम बैतूल का नंबर दिया गया।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker