MPPSC PCS Answer Key 2021: एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की हुई जारी, इस तरह से कर सकते हैं चेक
MPPSC PCS Prelims 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टेट सर्विस एग्जाम (प्रीलिम्स) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 19 जून को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया। अब उम्मीदवार इस परीक्षा की संशोधित आंसर की आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को किसी सवाल या जवाब पर आपत्ति है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
MPPSC PCS Exam 2021: विवादित सवाल पर हुआ बवाल
राज्य सेवा परीक्षा में कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर काफी विवाद हो रहा है। प्रश्न पत्र में पूछा गया था कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए? यह सवाल वायरल होने के बाद से ही बवाल मच गया है। जिसके बाद आयोग ने भी अपनी असहमति जताई और पेपर सेट करने वालों पर आयोग के कामों को करने से रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें… BOB SO Sarkari Naukri 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर की बंपर वैकेंसी, Online करें आवेदन, 325 पदों पर होना है भर्ती
MPPSC PCS Cut off 2021: ऐसे हुई थी परीक्षा
स्टेट सर्विस एग्जाम में उम्मीदवारों से जनरल स्टडीज और जनरल एप्टीट्यूड से 400 अंकों के 200 सवाल पूछे गए थे। प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवारों 2 घंटे का समय मिला था। माना जा रहा है कि इस साल जनरल का कट ऑफ 145-150 अंक, अनुसूचित जाति वर्ग का 141-146 अंक और अनुसूचित जनजाति वर्ग का 120-125 अंक के बीच हो सकता है।
MPPSC PCS Exam 2021: नवंबर में होगा मेन्स
राज्य सेवा प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग द्वारा यह मेन्स परीक्षा परीक्षा 24 नवंबर से 29 नवंबर 2022 तक आयोजित किए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 346 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, राज्य सेवा के तहत 283 पद और राज्य वन सेवा के तहत 63 पद शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।