स्कूल के नन्हें बच्चों की प्रस्तुति मोह रही मन

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    ग्राम सिमोरी में 26 जनवरी के पूर्व अमृत महोत्सव और आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायत सिमोरी के द्वारा ग्राम में दो दिन पूर्व से शाला भवन परिसर में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्कूली बच्चों के द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है।

    खेलकूद में भी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का समापन 26 जनवरी को होगा। कार्यक्रम के तहत खो-खो, कबड्डी, दौड़, मटकी फोड़, तीरंदाजी, रंगोली, बोरा दौड़, लोक नृत्य, कुर्सी दौड़, हस्तकला प्रदर्शनी, गायन आदि अन्य मनमोहक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जा रही है। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिमोरी एवं स्कूली शिक्षकों का भी सहयोग मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें… रक्तदान कर मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती 

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *