रक्तदान कर मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती 

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    मप्र शिक्षक संघ द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संघ द्वारा जिला अस्पताल बैतूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दस यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही विवेकानंद जयंती से शुरू कर्तव्य बोध दिवस का समापन भी हुआ।

    इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि नेताजी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनकी मंशानुरूप संघ ने निर्णय लिया कि उनकी जयंती पर रक्तदान कर जरूरतमंदों के सेवार्थ कार्य किया जाए। श्री गीते ने कहा कि नेताजी जैसे महापुरूष हमारे संगठन की प्रेरणा हैं।

    शिविर में संघ के पदाधिकारियों दिलीप गीते, धनंजय धाड़से, दुर्गेश मालवीय, गौरव कोकने, बीआर ठाकरे, सुरेन्द्र कनाठे, धनराज बारंगे, देवेन्द्र गलफट, राजेश दाते, शैलेन्द्र बारस्कर ने रक्तदान किया।

    धनंजय धाड़से ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती से चल रहा कर्तव्य बोध दिवस का समापन भी आज सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर किया गया। कर्तव्य बोध दिवस के तहत पूरे जिले में अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए। 

    कार्यक्रम का संचालन धनंजय धाड़से ने व आभार सुरेन्द्र कनाठे ने व्यक्त किया। इस मौके पर चैतराम उइके, ज्ञानदेव साहूकार, चेतना मालवीय, जितेन्द्र देशमुख, राजू निवारे, श्रुति उइके, भावना कोकने सहित संघ के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker