महाभण्डारा: 50 चूल्हों पर बनी 4 ट्रॉली पूड़ी और 25-25 गंज खीर-सब्जी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में स्थित पांडरया बाबा के विशाल भण्डारे का आयोजन रविवार को बरखेड़ में किया गया। इस महाभण्डारे में दस हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। दूर-दूर से श्रद्धालु भण्डारे में प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे। भण्डारे में श्रद्धालुओं के लिए 25 बड़े गंज खीर, 25 बड़े गंज सब्जी और 4 ट्रॉली भरकर पूड़ी बनाई गई थी। इस भोजन प्रसादी को बनाने 50 चूल्हे बनाए गए थे।

    यह भी पढ़ें… सपने में दिखीं देवी जी तो दिल्ली-मुंबई से अंबा माई के दर्शन करने पहुंची दो बहनें

    यह भी पढ़ें… अयोध्या के श्रीराम मंदिर में लगेंगी बैतूल की भी 51 ईंटें

    पूरे क्षेत्र के लोगों में बाबा के प्रति अपार आस्था और विश्वास है, जिसके चलते मुलताई सहित आसपास के सभी स्थानों से भक्त बरखेड़ पहुँचे थे। भण्डारे के लिए शनिवार से ही भोजन बनाने का काम शुरू कर दिया गया था। कमाल की बात यह है कि सब्जी-खीर अलग-अलग गंजों में बनाई जाती है, लेकिन सबका स्वाद एक जैसा ही आता है। भक्त इसे बाबा का चमत्कार बताते हैं।

    यह भी पढ़ें… बालिका को सपने में दर्शन देकर दी सूचना, खुदाई करने पर निकली पाषाण प्रतिमा

    यह भी पढ़ें… यहां विराजी हैं राजसत्ता की देवी, बड़े-बड़े नेता भी टेकते हैं मत्था

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *