मकान में लगी आग, दो-दो दमकल आईं पर पहुंच नहीं पाईं

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    शहर की सकरी गलियां आपदाओं में राहत पहुंचाने में भी बाधा बन रही है। ऐसा ही वाकया आज सुबह शहर के इंदिरा वार्ड में पेश आया। यहां एक मकान में आग लग गई थी। सूचना पर आग बुझाने के लिए नपा की दो-दो फायर ब्रिगेड पहुंची भी, लेकिन मौके तक नहीं पहुंच पाईं। ऐसे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अगल-बगल के मकानों के बोर से पानी लेकर आग पर काबू पाया।
    महिला ने कैरोसिन डाल खुद को लगाई आग

    जानकारी के अनुसार इंदिरा वार्ड निवासी नारायण मिश्रा के घर आज सुबह लगभग 10 बजे आग लग गई। इस पर नगर पालिका को सूचना दी गई। रिहायशी क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलते ही नपा की 2-2 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच भी गईं, लेकिन सड़क बेहद सकरी होने के कारण मौके तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और मोहल्ले के लोगों ने आसपास के घरों के बोर से पानी लेकर आग पर काबू पाया।
    खलिहान में आग, सब कुछ हुआ खाक (देखें वीडियो)

    यदि फायर ब्रिगेड से आग बुझाई जाती तो आग पर जल्द काबू पाया जा सकता और नुकसान कम होता। आग लगने की घटना में कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

    देखें वीडियो… आग से ढाई एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी हुई खाक

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *