खलिहान में आग, सब कुछ हुआ खाक (देखें वीडियो)

बैतूल। जिले के भैंसदेही विकसखंड के अंतर्गत ग्राम गुदगांव-चिल्कापुर निवासी कृषक लक्ष्मण पिता भभूत्या बारस्कर के खेत के खलिहान में अचानक आग लगने से मकान सहित लाखों रुपये की कृषि सामग्री व अनाज जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता धनराज साहू, कांग्रेस नेता विश्वनाथ बोड़खे एवं पटवारी पंकज माकोड़े मौके पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझवाई। यह बात अलग है कि फायर ब्रिगेड पहुंचती उसके पूर्व ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित कृषक लक्ष्मण बारस्कर ने बताया कि गुदगांव बस्ती के निकट स्थित उनके खेत के खलिहान में अनाज रखा हुआ था। वहां पर बने मकान में लकड़ी से बनी कृषि सामग्री हल-बक्खर, मोटर पंप व पाइप, मक्का एवं अन्य फसल सहित कई सामग्रियां रखी हुई थी जो कि अचानक आग लगने के कारण जलकर खाक हो चुकी है। इसके कारण उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है किंतु पीड़ित कृषक ने मकान के ऊपर से गई विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जाहिर की है। पीड़ित कृषक ने बताया कि आगजनी की इस घटना के कारण उनकी कृषि सामग्रियां हल-बक्खर, मोटर पंप, पाइप जल जाने के कारण वे कृषि कार्य भी नहीं कर पाएंगे। इससे उनके सामने भूखे मरने की स्थिति निर्मित होगी तथा परिवार का पालन प्रभावित होगा। पीड़ित कृषक लक्ष्मण बारस्कर ने प्रशासन से घटना की शीघ्र जांच कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker