बैतूल में एक और कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुए दो
शाहपुर के मोतीढाना में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में एक अन्य युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा दो पर पहुंच गया है। दो अन्य संदिग्ध मरीजों के सैम्पल दोबारा जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… बैतूल जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
शाहपुर के मोतीढाना में विगत 7 दिसम्बर को एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उसके प्राथमिक संपर्क में आने वाले 60 और अन्य 11 लोगों की सैम्पलिंग करवाई थी। इनमें प्रायमरी कांटेक्ट में आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें… कोरोना रिटर्न: जिले में एक और पॉजिटिव मिला, मचा हड़कंप
बीएमओ डॉ. गजेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह व्यक्ति पहले आए पॉजिटिव के प्राथमिक संपर्क में था। दोनों एक साथ एक धार्मिक स्थल पर काम कर रहे थे। इसके अलावा दो अन्य लोगों की रिपोर्ट हाईली सस्पेक्टेड है। आशंका है कि वे भी पॉजिटिव हो सकते हैं।इसलिए उनके सैंपल दोबारा भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रायमरी कांटेक्ट में आए 58 लोगों में से 50 की रिपोर्ट आ गई है।
यह भी पढ़ें… कोरोना रिटर्न: बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का युवक पॉजिटिव