बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर कार-बाइक की भिड़ंत, दो घायल
बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे (State Highway) पर मंगलवार दोपहर में हनुमानडोल (Hanumandol) के पास एक बलेनो कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार के साथ ही कार चालक भी घायल हो गया है। दोनों को जिला अस्पताल (district hospital betul) में भर्ती कराया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज… मुलताई-प्रभातपट्टन रोड पर बड़ा हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान डोल के पास कार-बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। इसमें शोभापुर गांव का बाइक सवार और कार चालक दोनों घायल हो गए। कार बगडोना की बताई जा रही है। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। अभी रानीपुर पुलिस को भी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
कुंडी रेलवे गेट के पास कार-बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी गम्भीर (देखें वीडियो)