कुंडी रेलवे गेट के पास कार-बाइक की भिड़ंत, पति-पत्नी गम्भीर (देखें वीडियो)
नेशनल हाइवे 69 पर कुंडी गेट के पास कार और बाइक भिड़ंत में बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले 108 से शाहपुर अस्पताल भेजा गया। गम्भीर हालत होने से उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभातपट्टन निवासी पंकज पिता रमेश नायक ( 25) पत्नी यशोदा नायक (22) के साथ ससुराल ग्राम भुमकाढाना जा रहा था। इसी दौरान कुण्डी गेट के पास इटारसी से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों का प्राथमिक उपचार कर शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गम्भीर होने से दोनों को जिला अस्पताल रैफर किया है। बताया जाता है कि महिला को सीने में एवं हाथ में चोट आई है। वहीं पुरुष को एक पैर एवं सिर पर चोट आई है।
